विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2025

Rajasthan: 'बात फैली तो एक मौत पक्की है..', जयपुर में उद्योगपति को धमकी, 32 लाख की नकदी-जेवर चुरा ले गया नौकर; गिरफ्तार

Theft in Bansal House Jaipur: चोरी के पैसों से आरोपी नौकर ने एक नया मोबाइल खरीदा था, इसी की वजह से वो पकड़ा गया. आगरा के एक होटल में रुकने के दौरान उसने शराब पीने में करीब एक लाख रुपये उड़ा दिए थे.

Rajasthan: 'बात फैली तो एक मौत पक्की है..', जयपुर में उद्योगपति को धमकी, 32 लाख की नकदी-जेवर चुरा ले गया नौकर; गिरफ्तार
चोरी के सामान के साथ पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेजा.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के VIP इलाके सिविल लाइन में एक उद्योगपति के घर से 32 लाख रुपये की नकदी और जेवर चोरी करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान ग्यारसी राम उर्फ लक्ष्मण के रूप में हुई है, जो धौलपुर का रहने वाला है. आरोपी ने 30 मार्च 2025 को उद्योगपति के घर से चोरी की थी और एक धमकी भरा संदेश छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपी को ट्रैक किया और उसे आगरा से गिरफ्तार किया.

मोबाइल की वजह से पकड़ा गया

जयपुर (दक्षिण) पुलिस कमिश्नर ने प्रेस नोट जारी कर बताया, 'सीसीटीवी की मदद से पता चला था कि ग्यारसी राम धौलपुर होते हुए आगरा पहुंच गया है. इसके बाद एक टीम को वहां रवाना किया गया, जिसने सबसे पहले वहां पहुंचकर मोबाइल शॉप, होटल आदि पर जाकर चेकिंग व पूछताछ शुरू की. इस दौरान पता चला कि उसने लक्ष्मण के नाम से सेमसंग का एक मोबाइल खरीदा है. इसके बाद उसे दुकान के आसपास करीब 70 होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं की पुलिस की तलाश की और ग्यारसी राम को धर दबोचा. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे जयपुर ले आए.'

धौलपुर में छिपाया चोरी का सामान

जयपुर में उससे साइकोलॉजिकल तरीके से पूछताछ की गई, जिसमें उसने धौलपुर में बने अपने कमरे में चोरी का सामान छिपाने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने ग्यास राम की निशादेही से 32,57,665 रुपये की नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर (चूड़ियां, हार, चेन, टॉप्स, अंगूठी, सोने-चांदी के सिक्के, पायल, बेल्ट का बक्कल) बरामद कर लिए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

डिस्पोजल प्लेट पर लिखी थी धमकी

चोरी के बाद नौकर ग्यारसी राम ने उद्योगपति के घर पर एक धमकी भरा मैसेज छोड़ा था. एक डिस्पोजल प्लेट पर उसने लिखा था, 'अगर पीछा किया तो सोच लेना...ये बात बाहर आई तो कुछ भी हो सकता है. मेरे सिर पर खून सवार है. मर भी सकता हूं और मार भी सकता हूं. याद रखना, बात फैली तो बंसल हाउस में एक मौत पक्की है, वो चाहे किसी की हो. इसे सिर्फ धमकी मत समझना, मैं करके दिखाऊंगा. अगर किसी को विश्वास नहीं तो पीछा करके देख लो.'

ये भी पढ़ें:- 'सीएम भजनलाल शर्मा के दौरे से 3 जिलों को फायदा होगा', मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया पूरा प्लान

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close