
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के आगामी दौरे से शेखावाटी क्षेत्र के तीन जिलों (चूरू, सीकर, झुंझुनू) को फायदा होने की संभावना है. यह बात पशुपालन, डेयरी और देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत (Joraram Kumawat) ने बुधवार देर शाम झुंझुनू में कही है. कुमावत का कहना है कि सीएम अपने दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं, जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
पशुपालन विभाग की योजनाएं
मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि भजनलाल सरकार ने पिछले दो सालों में 300 पशु चिकित्सा संस्थानों को क्रमोन्नत करने का फैसला लिया है. इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है और नए पशु चिकित्सा संस्थान भी खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पशुपालकों को घर के पास ही स्तरीय पशु चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसके अलावा, सरकार ने मोबाइल वेटनरी यूनिट की भी शुरुआत की है, जिसमें टोल फ्री नंबर पर कॉल कर पशुपालक अपने घर पर पशु चिकित्सा सेवा ले सकते हैं. पूरे प्रदेश में ऐसी 536 गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें एक पशु चिकित्सक, एक कम्पाउडर और एक हेल्पर कम चालक होता है.
आज झुंझुनूं सर्किट हाउस आगमन पर देवतुल्य जनता एवं समर्पित कार्यकर्ताओं ने जिस असीम स्नेह तथा सम्मानपूर्ण भाव से स्वागत किया, उसे देखकर हृदय अत्यंत भावविभोर हो उठा।
— Joraram Kumawat (@JoraramKumawat) April 16, 2025
तदुपरांत, आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नागरिकों की समस्याओं का श्रवण किया। उनकी समस्याओं का संज्ञान… pic.twitter.com/No09YBtfE8
देवस्थान विभाग की योजनाएं
मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि मंदिरों के पुजारियों की लंबे समय से मानदेय बढ़ाने जैसी मांग हो रही थी, जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूरा किया है. पुजारियों का मानदेय 5,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये कर दिया गया है और भोग का पैसा भी 1,500 रुपये से बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिन-रात एक करके काम कर रहे हैं और विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वे लगातार जिलों का दौरा कर अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं और मंत्रियों के साथ भी बैठक कर घोषणाओं की समीक्षा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- पंगत में बैठकर सब्जी-पूड़ी खाई और बजाया नगाड़ा, वायरल हुआ राजस्थान के मंत्री का वीडियो
ये VIDEO भी देखें