
Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज से सबका ध्यान आकर्षित किया है. बुधवार को सवाई माधोपुर जिले के उलियाणा गांव में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कन्हैया पद दंगल का आयोजन किया, जिसमें डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उन्होंने न केवल पद दंगल का आनंद लिया, बल्कि खुद नगाड़ा बजाकर पद गायकों का उत्साहवर्धन भी किया. इस दौरान उन्होंने पद गायकों पर पुष्प वर्षा कर उनकी हौसला अफजाई की.
'ये सामाजिक एकता की प्रतीक'
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पद दंगल जैसी सांस्कृतिक परंपराएं हमारी लोकधारा, भक्ति भावना और सामाजिक एकता की प्रतीक हैं. इन कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक विरासत जीवंत बनी रहती है. उन्होंने उपस्थित कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम हमारी संस्कृति को बचाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

पद गायकों पर पुष्प वर्षा करते हुए किरोड़ी लाल मीणा.
Photo Credit: NDTV Reporter
जमीन पर बैठकर खाया खाना
इसके अलावा, उलियाणा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के दौरान आयोजित सामूहिक भोज में डॉक्टर किरोड़ी ने बेहद सादगी के साथ अपने कार्यकर्ताओं और अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ पंगत में नीचे बैठकर भोजन किया. उन्होंने पूड़ी, सब्जी और लड्डू का स्वाद लिया, जिससे ग्रामीण और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आए.

जमीन पर बैठकर खाना खाते हुए किरोड़ी लाल मीणा.
Photo Credit: NDTV Reporter
डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की इस सादगी और अनोखे अंदाज ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह राजस्थान की राजनीति में एक अलग पहचान रखने वाले नेता हैं. उनकी कार्यशैली और बेबाकी अंदाज ने उन्हें प्रदेश के लोगों के बीच एक विशेष स्थान दिलाया है. वह अक्सर अपने बयानों और कार्यों से सुर्खियों में रहते हैं. बीजेपी के दौसा लोकसभा सीट हारने पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि अभी तक न ही वो मंजूर हुआ और ना ही नामंजूर हुआ. लेकिन उनके हालिया कार्यों से यह साफ है कि वह सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, जैसलमेर में 46 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
ये VIDEO भी देखें