जयपुर में पुलिस का बुलडोजर एक्शन, उत्पात मचाने वाली 140 बुलेट बाइक जब्त; साइलेंसर को किया चकनाचूर

ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मॉडिफाइड बाइक साइलेंसरों के खिलाफ जयपुर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. मंगलवार को मानसरोवर क्षेत्र के रजत पथ चौराहे पर पुलिस ने करीब 140 अवैध और हाई-नॉइज़ साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान की जयपुर पुलिस ने मंगलवार को बाइकों में तेज आवाज के साइलेंसर लगा कर सड़कों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तेज साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. इसके बाद उनके साइलेंसरों पर बुलडोजर चलवा दिया. पुलिस के बुलडोजर एक्शन का यह वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. आम लोग पुलिस कार्रवाई की तारीफ भी कर रहे हैं. 

140 बुलेट बाइक को किया जब्त

दरअसल, जयपुर पुलिस लगातार हड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन ले रही है. इसी के तहत अभियान बुलेट के साइलेंसर की तेज आवाज से शहर में उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई की और 140 बुलेट बाइक को जब्त किया. इसके बाद इन सभी बाइकों से तेज आवाज वाले साइलेंसर को निकाल लिया गया. फिर मानसरोवर के रजत पथ चौराहे पर इन साइलेंसरो पर बुलडोजर चलाया गया. 

साइलेंसर की तेज आवाज से होती है परेशानी 

DCP साउथ ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मॉडिफाइड बाइक साइलेंसरों के खिलाफ जयपुर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. मंगलवार को मानसरोवर क्षेत्र के रजत पथ चौराहे पर पुलिस ने करीब 140 अवैध और हाई-नॉइज़ साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया. पुलिस के मुताबिक शहर में तेज़ धमाकेदार आवाज़ करने वाले इन साइलेंसरों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

बाइक राइडर्स से पुलिस की अपील

खासकर रात के समय और आवासीय इलाकों में शोर का स्तर बढ़ रहा था और इससे एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है. डीसीपी साउथ ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर पहले से ही निगरानी रखी जा रही थी. पकड़े गए साइलेंसरों को जब्त करने के बाद आज मौके पर बुलडोजर एक्शन लिया गया. आगे भी शहरभर में ऐसे अवैध साइलेंसरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. पुलिस ने बाइक राइडर्स से अपील की है कि नियमों का पालन करें और ऐसे मॉडिफिकेशन न करें जो सार्वजनिक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बनते हों. 

Advertisement