Rajasthan News: सॉवरेन नेटवर्क ग्रुप (SNG) के डायरेक्टर सत्यनारायण गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जयपुर पुलिस ने विद्याधर नगर थाने में गुप्ता की हिस्ट्रीशीट खोल दी है. यह कार्रवाई डीसीपी नॉर्थ के आदेश पर की गई है, जिसके बाद थाना प्रभारी को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 84 केस
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सत्यनारायण गुप्ता पर धोखाधड़ी और अन्य गंभीर आरोपों से जुड़े कुल 84 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इनमें विद्याधर नगर, अशोक नगर, भट्टा बस्ती, कोतवाली, सिंधी कैंप, बनीपार्क, करणी नगर, बजाज नगर, सेज, चित्रकूट, भांकरोटा, हरमाड़ा, कालवाड़, मुंसिपाल्टी, विश्कर्मा और सदर जैसे थाने शामिल हैं.
सीबीआई भी कर रही एक मामले की जांच
गुप्ता वर्तमान में विद्याधर नगर स्थित जेएम एन्क्लेव कॉलोनी में रहते हैं और बनीपार्क स्थित एसएनजी एम्परजेंसी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. इतना ही नहीं, उनके खिलाफ एक मामला सीबीआई में भी दर्ज है.
फ्लैट देने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला
गुप्ता पर मल्टी स्टोरी ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में फ्लैट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कंपनी ने फ्लैट खरीदारों से आई करोड़ों की राशि को धोखाधड़ी कर अपने निजी बैंक खाते में जमा करवाया है. वहीं फ्लैट्स का भी निर्माण कार्य भी पूरा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:- कोटा में साल 2025 के 14वें स्टूडेंट सुसाइड से हड़कंप, अब बिहार निवासी कोचिंग छात्र ने लगाई फांसी
ये VIDEO भी देखें