Jaipur Traffic Advisory: नए साल के जश्न को लेकर जयपुर पुलिस की आई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन इलाकों में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

Jaipur Traffic Advisory: नए साल के जश्न मनाने के लिए जयपुर में बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचे हैं. ऐसे में आम लोगों की सुविधा के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर को यातायात सिस्टम में बदलाव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नए साल के जश्न को लेकर जयपुर पुलिस की आई ट्रैफिक एडवाइजरी

Rajasthan News: राजस्थान में नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. बड़ी संख्या में देश विदेश में पर्यटक राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में नया मनाने पहुंच रहे हैं. इस बीच जयपुर में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पर्यटकों की संख्या को देखते हुए जयपुर के ट्रैफिक सिस्टम में भी बदलाव किया गया है. नए साल पर पर्यटकों और आम लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जयपुर में चारदीवारी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात में बदलाव किया गया है.

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर खास नजर

इसके अलावा जयपुर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. पुलिस के मुताबिक, शहर में इस दौरान विशेष नाकाबंदी रहेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ केवल चालान ही नहीं बल्कि उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली जाएगी. जयपुर में थाना पुलिस समेत 1500 जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा 300 होमगार्ड जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. 

जयपुर पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक योगेश दाधीच ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों, मुख्य बाजारो और विशेष कर चारदीवारी मे ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों व धार्मिक स्थलों पर यातायात  के अत्यधिक दबाव के कारण आमजन और पर्यटको को सुगम यातायात उपलब्ध करवाने के चलते चारदीवारी क्षेत्र में ट्रैफ़िक सिस्टम में बदलाव किया गया है.

जयपुर ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव

  • कल सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आमेर और चारदीवारी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बड़ी चौपड़ से आमेर की तरफ यातायात सामान्य रहेगा, लेकिन आमेर से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आमेर से आमेर तिराहा दिल्ली रोड की तरफ डायवर्ट रहेगा.
  • सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाला सामान्य यातायात सुभाष चौक से चार दरवाजा, घोडा निकास रोड, रामगंज चौपड से बड़ी चौपड़, घाटगेट, गलता गेट अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेगा.
  • रामगढ मोड से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाला सामान्य यातायात रामगढ मोड से धोबीघाट, दिल्ली बाईपास, गलता गेट, टी.पी. नगर से अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेगा.
  • चारदीवारी क्षेत्र में अजमेरी गेट, न्यूगेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलतागेट, रामगढ मोड, संजय सर्किल से मिनी/सिटी बसो का प्रवेश निषेध रहेगा.
  • इन बसों को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा. बांदरवाल गेट से प्रवेश करने वाले वाहन बांदरवाल गेट से नगर परिषद की मोरी, जनानी ड्योडी, सार्दुल सिंह की नाल, गणगौरी बाजार की तरफ जा सकेंगे.
  • इसके अलावापर्यटक बसो का चारदिवारी में सांगानेरी गेट से प्रवेश रहेगा और निकास रामगढ मोड की तरफ से रहेगा.

यह भी पढ़ें- नए साल के जश्न पर राजस्थान पुलिस की होगी पैनी नजर, गलती की तो होगी सख्त कार्रवाई, चालान के साथ गाड़ियां भी होगी जब्त