Rajasthan: संस्कृत विश्वविद्यालय में लेना चाहते हैं एडमिशन तो 31 जुलाई तक मिलेगा मौका, प्रवेश की अंतिम तारीख बढ़ी

Jaipur News: इस बार विश्वविद्यालय ने योग विज्ञान विषय में बीए और एमए पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sanskrit university admission 2025: जयपुर स्थित रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय ने 2025-26 सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई है. विश्वविद्यालय में शास्त्री (स्नातक) और आचार्य (स्नातकोत्तर) कक्षाओं के तहत वेद, पौरोहित्य, धर्मशास्त्र, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण, दर्शन, जैन दर्शन एवं विशिष्टाद्वैत वेदांत जैसे पारंपरिक विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. शास्त्री, आचार्य, योग विज्ञान, बीए, एमए और डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है. बता दें कि यह एक प्रमुख संस्कृत विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय भारतीय संस्कृति, संस्कृत भाषा और साहित्य के अध्ययन और अनुसंधान के लिए समर्पित है. इसकी स्थापना का उद्देश्य संस्कृत शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना और संस्कृत के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान को बढ़ावा देना है.

यहां मिलेगी जानकारी

आवेदन की जानकारी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.jrrsanskrituniversity.ac.in/ पर उपलब्ध है. विश्वविद्यालय द्वारा संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे ज्योतिष, कर्मकांड, पीजीडीसीए (PGDCA) और पीजीडीवायटी (PGDYT) में भी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं.

Advertisement

इस बार योग विज्ञान में भी मांगे गए आवेदन

खास बात यह है कि इस बार विश्वविद्यालय ने योग विज्ञान विषय में बीए और एमए पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके अलावा संस्कृत, हिंदी, अंग्रेज़ी, अंग्रेज़ी साहित्य, राजनीति विज्ञान, शिक्षा, दर्शनशास्त्र और इतिहास जैसे विषयों में भी बीए व एमए की पढ़ाई उपलब्ध है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को खाली करवाया, पुलिस ने किया सर्च ऑपरेशन

Advertisement