Rajasthan: महिला पर कमेंट के बाद जयपुर में तनाव, दो समुदायों के बीच देर रात पत्थरबाजी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Jaipur: कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद रामगंज थाना पुलिस और आसपास के इलाके का जाब्ता मौके पर पहुंचा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur ramganj stone pelting: जयपुर के रामगंज इलाके में शनिवार (12 जुलाई) पत्थरबाजी हुई. बाबू का टीबा इलाके में महिला पर कमेंट करने की बात को लेकर दो समुदाय में झगड़ा हुआ. इस दौरान कहासुनी के बाद तनाव हुआ और देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. इसके बाद जमकर पत्थर चले. मामला बिगड़ने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश की. लोगों ने बताया कि जैसे ही यह विवाद शुरू हुआ, वैसे ही इलाके की लाइट भी बंद हो गई थी.

मौके पर पहुंचा पुलिस का भारी जाब्ता

पथराव के दौरान कहीं गाड़ियों के शीशे टूट गए और कुछ लोग घायल भी हो गए. कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद रामगंज थाना पुलिस समेत आसपास के इलाके का जाब्ता मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया. वहीं, घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर खुद डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा मौके पर पहुंचीं. एडीसीपी डॉ. दुर्ग सिंह सिंह और बजरंग सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंचे. हालांकि पुलिस इस बात से साफ इनकार करती रही कि कोई भी व्यक्ति घायल हुआ है. फिलहाल मौके पर पूरी तरह से शांति बनी हुई है.

Advertisement

लोगों से पुलिस की अपील

पुलिस का कहना है कि मौके पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है. उपद्रवियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है, "वह सोशल मीडिया पर अफवाहों की तरफ ध्यान ना दे, पुलिस अपना काम कर रही है."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "पत‍ि-पत्‍नी को भी फोन टैप का डर, पता नहीं हमारा फोन टेप हो रहा...", पूर्व सीएम गहलोत ने फोन टेप‍िंग का मुद्दा उठाया

Advertisement