Rajasthan: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पर्यटन नगरों की सूची में जयपुर 5वें स्थान पर, फ्लोरेंस को पछाड़ा

Rajasthan: थाईलैंड का चियांग माई दूसरे स्थान पर रहा, जो अपने प्राचीन मंदिरों, थाई व्यंजन, नेचर एक्सेस और लग्जरी होटलों के लिए प्रसिद्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर का हवामहल. (फाइल फोटो)

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर ने दुनिया के सबसे बेहतरीन शहरों की सूची में टॉप फाइव में जगह हासिल की है. ट्रैवल प्‍लस लीजर की वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 रैंकिंग में जयपुर ने इटली के ऐतिहासिक शहर फ्लोरेंस को पछाड़ते हुए विश्व के शीर्ष पांच शहरों में अपना स्थान पक्का किया है. यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों द्वारा दिए गए वोट्स के आधार पर तय की गई है. जयपुर को 91.33 अंक मिले हैं.

सांस्कृतिक विरासत की तारीफ की 

ट्रैवल प्‍लस लीजर मैगजीन ने जयपुर को एक 'जरूर घूमने लायक' गंतव्य बताते हुए इसके आलीशान होटल, विश्वस्तरीय शॉपिंग और सांस्कृतिक विरासत की भरपूर तारीफ की है. इस सूची में शीर्ष स्थान मैक्सिको के सैन मिगुएल डी अलेंदे को मिला, जिसे उसकी सांस्कृतिक जीवंतता, बजट-अनुकूल माहौल और रचनात्मक आयोजनों के लिए सराहा गया.

Advertisement

तीसरे स्थान पर जापान की राजधानी टोक्यो  

तीसरे स्थान पर जापान की राजधानी टोक्यो, चौथे पर थाईलैंड का बैंकॉक और पांचवें पर भारत का जयपुर रहा. अन्य टॉप 10 शहरों में वियतनाम का होई एन, मेक्सिको सिटी, जापान का क्योटो, बाली का उबुद और पेरू का कुजको शामिल हैं. जयपुर के लिए यह उपलब्धि पर्यटन, संस्कृति और विश्व स्तर पर पहचान की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Advertisement

दिया कुमारी बोलीं-पीएम और सीएम के प्रयासों का प्रतिफल

उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के सतत प्रयासों का प्रतिफल बताया है. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, "यह भारत के लिए गौरव का क्षण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यटन को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की सोच, ‘डबल इंजन की सरकार' की नीति, और राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों का ही नतीजा है कि आज जयपुर जैसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक शहर को दुनिया में इतना सम्मान मिला है.”

Advertisement

राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई मिली पहचान 

उन्होंने पर्यटन विभाग की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि  राज्य सरकार द्वारा पर्यटन अवसंरचना, संस्कृति संरक्षण और आधुनिक सुविधाओं के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनसे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिल रही है. 

प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

दिया कुमारी ने इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान हर उस व्यक्ति की मेहनत का फल है, जो राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत, मेहमाननवाजी और परंपरा को दुनिया के सामने गर्व से प्रस्तुत करता है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में राजस्थान और जयपुर विश्व पर्यटन मानचित्र पर और भी ऊंचाइयों को छुएंगे. 

यह भी पढ़ें: बदमाशों ने युवक पर 14 बार चाकू से क‍िया वार, हत्या के बाद सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा- बदला पूरा हुआ