RAS अफसर को गोलियों से क्यों भूना, RAC जवान ने बताया; लेबर इंस्पेक्टर से अवैध संबंध पर लड़की का बड़ा खुलासा

Jaipur RAS Officer Murder: जयपुर में आरएएस अधिकारी शंकर लाल बलाई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. जिसने वारदात को अंजाम दिया. वह दिल्ली में RAC में सिपाही के पद पर तैनात है. पुलिस के मुताबिक, RAS अफसर शंकर लाल की एक लड़की के साथ अवैध संबंध के शक में हत्या की गई है...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आरोपी अजय कटारिया- मृतक शंकर लाल बलाई (फाइल फोटो)

RAS Officer Murder: जयपुर में आरएएस अधिकारी शंकरलाल बलाई की हत्या से जुड़े मामले में नई बात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में तैनात RAC जवान ने पूर्व मंगेतर के साथ अवैध संबंध के शक में आरएएस अधिकारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. बड़ी बात है कि जिस लड़की के साथ RAC जवान अजय कटारिया की सगाई हुई थी. वह सगाई आरएएस अधिकारी शंकरलाल ने ही कराई थी. फिलहाल आरोपी अजय ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या के बाद खुद जाकर थाने में सरेंडर कर दिया है. 

RAC में तैनात है आरोपी अजय

पुलिस ने बताया कि आज सुबह पौने आठ बजे एक व्यक्ति एसएलआर राइफल लेकर थाने आता है और कहता है कि मैंने शंकर लाल का मर्डर कर दिया है. आरोपी का नाम अजय कटारिया है और वह आरएसी में 2021 बैच का 12वीं बटालियन दिल्ली में सिपाही है. उसने हत्या का कारण बताया कि जिस लड़की से सगाई हुई थी, वह सगाई शंकरलाल ने करवाई थी.

आरोपी अजय को उस लड़की से शंकरलाल के साथ अवैध संबंध का अंदेशा हुआ या किसी से पता लगा और उसी आक्रोश में आकर उसने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, यह बात आरोपी अजय क्लियर नहीं बता पता रहा है. 

मौके से मिला 8 खाली खोखा

DCP हनुमान प्रसाद ने बताया कि करीब साढ़े पांच-छह बजे की घटना है. मृतक शंकर लाल बलाई लेबर इंस्पेक्टर है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी पारिवारिक कलह का लग रहा है. मौके से 8 खाली खोखा मिला है. जैसी ही घटना का पता चला तो हमने चारों तरफ नाकेबंदी की और सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू किया, जब आरोपी को लगा कि वह कहीं भाग नहीं पाएगा तो फुलेरा थाने में पहुंचा.

सगाई के 7 महीने बाद टूटा रिश्ता

जांच में पता चला कि आरोपी अजय कटार‍िया की जयपुर में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात लड़की के साथ सगाई हुई थी. अजय जयपुर ग्रामीण के श्रीरामनगर फुलेरा का मूल न‍िवासी है. वह दिल्ली में RAC की 12वीं बटालियन में सिपाही है और द‍िल्‍ली के व‍िकासपुरी में रहता है. RAS अधिकारी शंकर लाल की हत्या के बाद पुलिस को दिए बयान में आरोपी अजय ने बताया कि मार्च 2024 में सगाई होने के करीब 7 माह उसकी सगाई टूट गई, लेकिन उसके बाद भी लड़की छोड़ नहीं रही थी और शादी का दबाव बना रही थी. 

Advertisement
अजय कटारिया का कहना है कि आरएएस अधिकारी शंकर लाल बलाई के साथ लड़की के अवैध संबंध थे. शादी नहीं करने पर लड़की मुकदमे की धमकी दे रही थी, जिसके बाद उसने डिप्रेशन में आकर शंकर लाल की हत्या कर दी. 

अवैध संबंध के आरोप लड़की ने क्या कहा?

दूसरी ओर से पुलिस के मुताबिक, लड़की अवैध संबंध की बात से इनकार कर रही है. उसका कहना है कि शंकर लाल उसके लिए पिता समान थे. RAC जवान अजय के साथ सगाई तोड़ने के पीछे का कारण लड़की ने बताया कि अजय कटारिया के अति शंकालु स्वभाव के कारण उसने रिश्ता तोड़ दिया. पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लड़की ने बताया कि अजय कटारिया मानसिक रूप से ठीक नहीं है और वह लड़की को बदनाम कर रहा है.

यह भी पढे़ं- 

RAS अध‍िकारी को गोलियों से भूना, आरोपी आरएसी के जवान ने थाने में किया आत्मसर्मपण

Rajasthan: मजदूरी के पैसे मांगे तो तोड़ दिए पैर! लंगड़ाते हुए थाने पहुंचा मजदूर तो पुलिस ने बचाई जान!

Advertisement