सड़क बनने लगी तो लोगों ने खुद ही घर पर चला दिया बुलडोजर, प्रशासन को नहीं करनी पड़ी मशक्कत

जयपुर के फागी में लगभग 3 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को मंजूरी मिली थी. लेकिन लंबे समय से काम अटका हुआ था. इस सड़क निर्माण को कस्बे के लिए अहम बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Jaipur News: जयपुर ग्रामीण के फागी में सड़क निर्माण के दौरान लोगों ने खुद ही अपने घरों पर बुलडोजर चला दिया. ग्रामीणों की यह पहल, पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रशासन की ओर से इसे समझदारी और सहयोग का परिचय देने वाली पहल बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, कस्बे में लगभग 3 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिली थी. यह सड़क कस्बे के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि इससे आवागमन सुगम होगा और बाजार, स्कूल, अस्पताल समेत अन्य जरूरी स्थानों तक पहुंच आसान बनेगी. हालांकि यह सबकुछ आसान नहीं था. इससे पहले क्षेत्र में विरोध के चलते माहौल तनावपूर्ण भी हो गया था और आशंका जताई जा रही थी कि कहीं मामला लंबा न खींच जाए. 

प्रशासन की समझाइश काम आई

दरअसल, सड़क के प्रस्तावित मार्ग में वर्षों से बने कुछ अतिक्रमण सड़क निर्माण में बड़ी बाधा बन रहे थे. सड़क निर्माण से पहले प्रशासन द्वारा इन अतिक्रमण को चिह्नित किया गया था. इसके बाद संबंधित लोगों से समझाइश की गई. शुरुआती दौर में कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया, जिससे सड़क निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सका.

प्रशासन ने ग्रामीणों से लगातार संवाद बनाए रखा और उन्हें सड़क की जरूरत के बारे में बताया. इससे ग्रामीणों का रुख बदला और उन्होंने सामूहिक हित में फैसला लिया. इसके बाद कई स्थानों पर लोगों ने अपने स्तर पर निर्माण हटवाए, ताकि सड़क का कार्य बिना किसी विवाद के आगे बढ़ सके. इससे ना सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई की जरूरत कम हुई, बल्कि निर्माण एजेंसी के लिए काम भी आसान हो गया. 

ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी राहत

अतिक्रमण हटने के बाद अब सड़क निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि निर्माण पूरा होने के बाद फागी कस्बे की तस्वीर बदलेगी और लोगों को लंबे समय से चली आ रही परेशानी से बड़ी राहत मिलेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि नई सड़क के बाद धूल और कीचड़ से राहत मिलेगी. साथ ही इमरजेंसी में वाहनों की आवाजाही भी बेहतर हो सकेगी.

Advertisement

रिपोर्ट- सोनू गंगवाल

यह भी पढ़ेंः 9 साल के बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला, जमीन पर गिरा तो सिर पकड़कर घसीटा; मासूम बुरी तरह घायल

Topics mentioned in this article