धनकुबेर निकला जयपुर का RTO ऑफिसर, यूपी से राजस्थान तक ACB की छापमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति

ACB की 5 टीमें राजस्थान के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एटीआरओ) संजय शर्मा से जुड़े ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ACB Raid RTO Officer: राजस्थान की राजधानी जयपुर में परिवहन विभाग में तैनात सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के 10 से ज्यादा ठिकानों पर ACB की टीम ने छापेमारी की है. एसीबी की टीम ने गुरुवार (23 जनवरी) को उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है. बताया जाता है कि RTO ऑफिसर रिश्वत के पैसों से धनकुबेर बन चुका था. लेकिन जब एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू की तो करोड़ों की संपत्ति मिली है.

एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पांच टीमें राजस्थान के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के एक शहर में परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एटीआरओ) संजय शर्मा से जुड़े ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं. उन्होंने बताया कि शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

एसीबी खंगाल रही है चल और अचल संपत्ति

जयपुर में एसीबी की टीम ने परिवहन विभाग के एक अधिकारी संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक मामले में कार्रवाई की. एसीबी ने  संजय शर्मा के 10 से ज़्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर चल और अचल संपत्ति का खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीमें संजय शर्मा के रिश्तेदारों और क़रीबी लोगों के घरों और जगहों पर भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. वहीं एसीबी को संजय शर्मा और उसके परिजनों के पास से करोड़ों की संपत्ति मिली है. आरोपी और परिवारजनों के नाम कृष्णा नगर में एक मकान, करणी नगर में एक प्लॉट, अलीगढ़ (यूपी) में एक भूखंड, मुरादाबाद (यूपी) में 25 बीघा जमीन मिला है. संजय शर्मा ने अपने बच्चों को विदेश पढ़ने भेजा, कई बीमा पॉलिसी में निवेश किया है. कई बैंक अकाउंट मिले हैं जिनके राशि का पता किया जा रहा है. जबकि 2 बैंक लॉकर का पता चला है, इसे खुलवाया जाएगा.

Advertisement

संजय शर्मा के किन-किन ठिकानों पर हुई छापेमारी

अजमेर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि एआरटीओ संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है. उन्होंने बताया कि जयपुर, भरतपुर, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में शर्मा से जुड़े 10 अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है. मीणा के अनुसार, एसीबी की टीमें आरोपी अधिकारी के मुरादाबाद स्थित पैतृक गांव में तलाशी लेने के साथ-साथ उसके रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीमें जयपुर में वैशाली नगर, श्याम नगर, पांच्यावाला में शर्मा के दोस्तों और अन्य लोगों के घरों पर भी पहुंची हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ACB Action: जयपुर में एसीबी ने असिस्टेंट प्रोफेसर को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा, दलाल भी गिरफ्तार