Rajasthan News: राजस्थान के सियासी गलियारों में इस वक्त एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक महिला कार्यकर्ता RUHS अस्पताल के कैंसर वार्ड में एक मरीज को बिस्किट देती और फोटो खींचने के बाद पैकेट वापस लेती हुई दिखाई दे रही हैं. करीब 20 सेकंड के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसने राजस्थान में नई बहस छेड़ दी है.
क्या है वायरल वीडियो की पूरी कहानी?
दरअसल, यह घटना बीजेपी के 'सेवा पखवाड़ा' अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम की है. यह कार्यक्रम सांगानेर विधानसभा के श्योपुर मंडल के अंतर्गत 23 सितंबर को RUHS अस्पताल के वार्ड नंबर 103 में आयोजित किया गया था. स्थानीय बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां कैंसर के मरीजों को फल और बिस्किट वितरित किए थे. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी कार्यकर्ता एक मरीज को बिस्किट का पैकेट देने की कोशिश करती है. वो फोटो खिंचवाती हैं. इसके ठीक बाद वह मरीज से वह पैकेट वापस लेकर आगे बढ़ जाती हैं.
'गलत संदर्भ' में वायरल किया गया वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद, बीजेपी की ओर से आयोजकों ने इस पर अपनी सफाई दी है. श्योपुर मंडल अध्यक्ष गोपाल सैनी ने इस पूरे मामले को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है. उनका कहना है कि वीडियो को जानबूझकर गलत संदर्भ में फैलाया गया है. सैनी का दावा है कि मरीज के पास पहले से ही दूसरा बिस्किट का पैकेट रखा हुआ था. जब बीजेपी कार्यकर्ता ने उसे दूसरा पैकेट देने की कोशिश की, तो मरीज ने लेने से इंकार कर दिया. बीजेपी नेताओं का कहना है कि वीडियो का केवल वही हिस्सा वायरल किया गया है, जहां कार्यकर्ता पैकेट वापस लेती दिख रही हैं, जिससे लोगों में गलत संदेश जा रहा है.
कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना
गोपाल सैनी ने आरोप लगाया है कि इस वीडियो को कांग्रेस से जुड़े लोगों ने जानबूझकर वायरल किया है ताकि बीजेपी के 'सेवा पखवाड़ा' अभियान को बदनाम किया जा सके.
ये भी पढ़ें:- हनुमानगढ़ के गोलूवाला में हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट बंद, स्कूलों में छुट्टी, भारी पुलिसबल की तैनाती