Rajasthan Bus Fire: राजस्थान में भीषण हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मजदूरों से भरी स्लीपर बस, 10 झुलसे, 2 की मौत

Jaipur Rural Accident: जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के मनोहरपुर के टोडी स्थित एक ईंट भट्टे के पास मंगलवार सुबह यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, बस बिजली लाइन के नीचे से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर ग्रामीण में मजदूरों से भरी प्राइवेट स्लीपर हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के मनोहरपुर के पास मजदूरों से भरी एक प्राइवेट स्लीपर बस हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई. करंट दौड़ने के कारण बस में भीषण आग लग गई, और इस हादसे में बस में सवार 10 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से 2 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि अन्य 5 मजदूरों की हालत नाजुक होने पर उन्हें तुरंत जयपुर रेफर किया गया है. 

यूपी के मजदूर, ईंट भट्टे पर आई थी बस

जानकारी के मुताबिक, मजदूरों से भरी यह बस उत्तर प्रदेश से मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर आई थी. रास्ते में बस ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे बस में करंट फैल गया और स्पार्किंग से आग लग गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया.

फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू 

सूचना पर मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से झुलसे 5 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

बरेली के रहने वाले थे सभी मजदूर

मनोहरपुर हादसे पर शाहपुरा थाना अधिकारी हेमराज ने NDTV राजस्थान को बताया, 'मामले में अभी 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. गंभीर हालत में दो को जयपुर SMS रेफर किया है. वहीं चार का शाहपुरा में अस्पताल में इलाज जारी है. 11 हजार KV करंट तार टूटने से यह हादसा  हुआ है. सभी मजदूर यूपी के बरेली के रहने वाले थे. मनोहरपुर में भट्टी का कम करते थे.

Advertisement

LIVE TV देखें