विज्ञापन

हादसा, हत्या या सुसाइड... जयपुर के नामी स्कूल की टीचर मुस्कान जैन की मौत मामले में आया नया मोड़, पूरी कहानी

Jaipur School Teacher Muskan Jain Death Case: जयपुर के नामी स्कूल की टीचर मुस्कान जैन की मौत मामले में अब नया मोड़ आया है. इसके बाद अब मुस्कान की मौत कहानी हादसा, हत्या और सुसाइड के बीच उलझ गई है.

हादसा, हत्या या सुसाइड... जयपुर के नामी स्कूल की टीचर मुस्कान जैन की मौत मामले में आया नया मोड़, पूरी कहानी
जयपुर की लेडी टीचर मुस्कान जैन और उसका पति प्रियांश शर्मा.

Jaipur School Teacher Muskan Jain Death Case:  हादसा, हत्या या सुसाइड... जयपुर में एक नामी स्कूल की टीचर की मौत के 4 दिन बाद यह सवाल उठ रहा है. इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है, लेकिन आशंका तीनों (हादसा, हत्या या सुसाइड) तीनों की है. मामला जयपुर की नामी स्कूल की टीचर मुस्कान जैन की मौत से जुड़ा है. मुस्कान की मौत चार दिन पहले हो गई थी. लेकिन गुरुवार को मुस्कान के मोबाइल से कुछ ऐसे वीडियो सामने आए जिसने पूरी कहानी को पलट दिया. मुस्कान की मौत के बारे में पहले सीढ़ियों से गिरने की बात कही जा रही थी. लेकिन मुस्कान का वीडियो सामने आने के बाद अब उसके पति, ससुर और सास पर दहेज हत्या के मामले में पुलिस शिकायत दी गई है. 

मोबाइल का लॉक खुलने पर सामने आई कहानी

दरअसल मुस्कान की मौत के चार दिन बाद साइबर एक्सपर्ट से उसके मोबाइल का लॉक खुलवाने पर दहेज प्रताड़ना की कहानी सामने आई. मुस्कान के मोबाइल से कुछ वीडियो सामने आए, जिसमें वो रोती हुई अपने पति, ससुर और सास पर प्रताड़ना के आरोप लगाती नजर आ रही है. यह वीडियो मुस्कान की मौत से 14 घंटे पहले बनाए गए थे. 

पति, ससुर और सास पर दहेज हत्या का केस

वीडियो सामने आने के बाद श्याम नगर थाने में मुस्कान के पिता ने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में पुलिस ने बताया- रानी सती नगर निर्माण नगर निवासी सुरेन्द्र कुमार जैन ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. आरोप है कि बेटी मुस्कान जैन (26) की दहेज हत्या के लिए प्रियांश शर्मा, ससुर निर्मल शर्मा व सास मितु शर्मा जिम्मेदार है.

अब जानिए मुस्कान के प्यार, शादी और मौत की पूरी कहानी

मुस्कान पढ़ने में बेहद तेज थी. वो जयपुर के एक नामी स्कूल में साइंस की टीचर थी. मुस्कान की शादी 19 नवम्बर 2022 को जयपुर निवासी प्रियांश शर्मा से हुई थी. मुस्कान के पिता ने बताया कि बेटी जब 11वीं में पढ़ती थी, तब प्रियांश भी बेटी के साथ ट्यूशन पढ़ने आता था. इसी दौरान प्रियांश ने मुस्कान को प्यार के जाल में फांस लिया. 

फिर बाद में उसने शादी करने के लिए दबाव बनाया. शादी के समय प्रियांश के परिजनों ने कहा आप तो हमारे बेटे की मन की बात रख ले, हमे कोई दहेज नहीं चाहिए. फिर दोनों परिवार में सहमति होने पर 19 नवम्बर 2022 को जयपुर में दोनों की शादी कर दी. शादी के बाद जनवरी-2023 में मुस्कान व प्रियांश चंडीगढ़ में चले गए. जहां दोनों में दहेज को लेकर अनबन शुरू हुई.

मुस्कान के पिता ने बताया कि पति और ससुराल वालों के व्यवहार से परेशान होकर 6 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2023 तक मुस्कान हम लोगों के साथ रही. लेकिन फिर घर बचाने के लिए प्रियांश के कहने पर वापस ससुराल चली गई. जनवरी-2024 को मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में साइंस पढ़ाने लगी. 

5 जनवरी को सीढ़ियों से गिरी थी मुस्कान

5 जनवरी को मुस्कान के साथ हादसा हुआ. वो अपने ससुराल में सीढ़ियों से गिर गई. तब उसे ससुरालवालों ने गोपालपुरा बाइपास स्थित भण्डारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. मेडिकल सूचना पर आई पुलिस को बताया गया कि मुस्कान घर में दूसरी मंजिल की सीढ़ियों से फिसल गिर गई थी. हॉस्पिटल में सात दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 12 जनवरी को रात मुस्कान की मौत हो गई. 

मुस्कान के मोबाइल ने खोले राज

मुस्कान की मौत के बाद उसका फोन उसके पिता सुरेन्द्र कुमार जैन अपने साथ ले गए. बाद में मुस्कान के मोबाइल का लॉक एक्सपर्ट से खुलवाया. फिर मोबाइल चेक करने पर मुस्कान के कई वीडियो मिले, जिसमें वो ससुराल वालों पर कई आरोप लगाती नजर आई. वीडियो से मुस्कान के सुसाइड करने का पता चला. घर के आंगन में ही दूसरी मंजिल से मुस्कान ने छलांग लगाई थी. लेकिन ससुराल वालों ने सीढ़ियों से गिरने की बात कहते हुए उसे इलाज के लिए भर्ती कराया था. 

मुस्कान के मोबाइल में मिले 4 वीडियो

मुस्कान के मोबाइल में चार वीडियो मिले है. जिसमें पहला 23:14 मिनट, 1:23 मिनट, 45 सेकंड और 2 सेकंड का है. इन सभी वीडियो में मुस्कान रोते हुए पति प्रियांश शर्मा, सास मितु शर्मा और ससुर निर्मल शर्मा की ओर से की गई प्रताड़ना को बता रही है. आत्महत्या के लिए भी इन तीनों को ही जिम्मेदार बताया है. 

इन वीडियो के आधार पर मुस्कान के पिता ने श्याम नगर थाने में पति व सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. एसीपी सोड़ाला योगेश चौधरी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें - जयपुर के DTO के खिालफ ACB की बड़ी कार्रवाई, करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी, काली कमाई का खुलेगा राज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close