जयपुर स्कूल हादसा: अमायरा की मां ने बताया क्लास की एक घटना से बेटी थी परेशान, हुई थी Bad Words की भी शिकायत

अमायरा के साथ स्कूल में जो हो रहा था उससे वह दुखी थी और वह घर आकर मां को सारी बातें बताती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमायरा की मां ने NDTV से खास बातचीत की
NDTV

जयपुर के एक नामी प्राइवेट स्कूल में 9 साल की छात्रा अमायरा की दर्दनाक मौत से उसके माता-पिता पूरी तरह से टूट चुके हैं. उन्हें बार-बार याद आ रहा है कि उनकी बिटिया अमायरा ने कितनी बार उन्हें अपनी परेशानी बताई थी, और अगर स्कूल ने उनकी शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान दिया होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. अमायरा जयपुर के मानसरोवर इलाके में नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी. बच्ची 1 नवंबर को स्कूल की चौथी मंज़िल से कूद गई थी जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन उसने ऐसा क्यों किया यह अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. उसके माता-पिता आरोप लगा रहे हैं कि स्कूल में उनकी बेटी के साथ बुलींग हो रही थी यानी दूसरे बच्चे उसे परेशान करते थे और उसने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की थी.

स्कूल में बुलींग होने का आरोप

अमायरा के माता-पिता ने बताया कि वह बच्ची के स्कूल से संतुष्ट नहीं थे और स्कूल बदलवाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता के फोन पर पेरेंट्स ग्रुप बने हुए थे जिसमें अक्सर शिकायतें आती थीं, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जाता था. अमायरा की मां ने बताया कि उनकी बिटिया के साथ बुलींग हो रही थी और उन्होंने कई बार टीचर्स के साथ इसे लेकर शिकायत की थी.

अमायरा की मां शिवानी और पिता विजय मीणा से बात करतीं एनडीटीवी संवाददाता हर्षा कुमारी सिंह
Photo Credit: NDTV

एक खास दिन की घटना से परेशान थी अमायरा

अमायरा की मां शिवानी मीणा ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि उसके साथ किस तरह के अपशब्द कहे जा रहे थे. उन्होंने कहा,"हाल ही में 10 अक्टूबर को अमायरा ने एक बच्चे को हैलो बोला, और उसने सबको कह दिया कि मेरी बेटी ने उसे आई लव यू कहा. पूरी क्लास में यह बात फैल गई कि अमायरा ने लड़के को ऐसा कहा."

बच्ची को इससे बहुत दुख हुआ और उसने घर आकर मां को यह बात बताई. इसके बाद उस दिन रात साढ़े 10 बजे शिवानी मीणा ने उस बच्चे की मां से बात की. उन्होंने कहा,"हमारी लगभग 15 मिनट बात हुई, उस बच्चे की मां ने उसे समझाया कि तुम्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए, अमायरा ने भी कहा कि उसने यह नहीं कहा. आखिर में उस बच्चे ने सॉरी कहा. लेकिन बच्चे उसे बुली करते थे. उसका नाम एक बच्चे के साथ जोड़ा जाता था जो उसे बहुत बुरा लगता था, उसने कई बार टीचर से इसकी शिकायत की थी."

Advertisement

स्कूल ने नहीं किया कोई संपर्क

अमायरा के माता-पिता ने कहा कि इतने बड़े दुख के बाद स्कूल से अब तक किसी ने भी संपर्क नहीं किया, जबकि अमायरा बहुत तेज़ बच्ची थी और स्कूल में हर साल उसे ऑलराउंडर स्टूडेंट का अवॉर्ड मिलता था.

ये भी पढ़ें-: जयपुर स्कूल हादसा: 'अमायरा उस दिन स्कूल नहीं आना चाहती थी', क्लासमेट्स का बड़ा खुलासा; आज शिक्षा विभाग सौंप सकता है रिपोर्ट

Advertisement

देखिए अमायरा के माता-पिता के साथ बातचीत का Video -: