Jaipur Monkey Video Viral: सोशल मीडिया पर हर दिन कई अनोखे वीडियो वायरल हो रहे है. इन दिनों राजस्थान के जयपुर के गलता जी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शरारती बंदर विदेशी जोड़े के कंधे पर बैठकर न केवल उनके साथ पोज दे रहा है, बल्कि खुद ही सेल्फी भी क्लिक कर रहा है. यह मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
विदेशी जोड़े के कंधों पर बैठकर खींची बेस्ट सेल्फी
यह वायरल वीडियो में इंस्टांग्राम के अकाउंट @jaipurphotographer_ के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें जयपुर के प्रमुख तीर्थ स्थल गलताजी का है. इसमें वह एक एक विदेशी कपल का फोटोशूट कर रहे थे की अचानक एक बंदर वहां पर आया और उनके कंधे पर आकर बैठ गा. बंदर का ये अंदाज़ देखकर कपल मुस्कुराने लगता है . वही दूसरी और इस नजारे को देखकर विदेशी कपल के एक साथी ने उनकी लेने के लिए फोन का कैमरा ऑन किया. इनते में देरी देखते हुए बंदर से रहा नहीं गया और उसने खुद उछल कर फोन से सेल्फी लेने की कोशिश करता है.
जैसे ही उसे लगता है सेल्फी के सही एंगल मिल गया है, वह अपनी उंगली को फोन का बटन दबाकर एक सेल्फी विदेशी कपल के साथ क्लिक कर लेता है. इस दौरान, वह कैमरे की तरफ देखकर अलग-अलग एक्सप्रेशन भी देता है.
लोगों को खूब पसंद आ रही है ये शरारत
बंदर का यह वीडियो देखकर लोग उसकी शरारत की खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो के नीचे कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि 'अब तक का सबसे बेस्ट शूट है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: अलविदा मानसून! राजस्थान से जाने की तैयारी, 13 जिलों में विदाई से पहले आखिरी बार बरसेंगे बादल