SMS अस्पताल में मरीज ने छठी मंजिल से कूदकर दी जान, 2 महीने पहले पिता ने दी थी बेटे को किडनी

Rajasthan News: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से एक मरीज ने छठी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी. हंसराज के पिता ने दो महीने पहले बेटे को बचाने के लिए अपनी किडनी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sawai man Singh Hospital, jaipur
NDTV

Sawai Madohpur News: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां दो महीने पहले भर्ती एक मरीज ने हॉस्पिटल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान टोंक जिले के रहने वाले हंसराज जाट नामक  युवक के रुप में हुई जो किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती थे.

 हॉस्पिटल की छठी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग

मामले की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया. साथ ही बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि शख्स ने हॉस्पिटल की छठी मंजिल से छलांग लगाई थी. वह पिछले 2-3 दिनों से अस्पताल में भर्ती था. 

2-3 दिनों से अस्पताल में था भर्ती

इसी मामले को लेकर सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के सुपरिटेंडेंट डॉ. नचिकेत व्यास ने बताया कि हंसराज का किडनी ट्रांसप्लांट करीब दो महीने पहले सफलतापूर्वक किया गया था, लेकिन कुछ हफ्ते पहले तक उनकी किडनी ठीक से काम कर रही थी, लेकिन अचानक पिछले 2-3 दिनों से उन्हें कुछ दिक्कतें आने लगीं, जिसके चलते उन्हें पिछले 2-3 दिनों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

डॉ. धनंजय ने बताया कि हंसराज के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं देखा गया और उसकी मानसिक हालत सामान्य थी. घटना के बाद उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

पिता ने दी थी बेटे को किडनी

मृतक हंसराज के पिता ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले उन्होंने अपने बेटे को अपनी किडनी डोनेट की थी.जिसका  ट्रांसप्लांट सफल रहा, लेकिन कुछ दिन पहले उसे किडनी की समस्या फिर से हो गई, जिसके कारण उसे दुबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हंसराज के दो बच्चे हैं - उनकी 7 साल की बेटी खुशबू, जो क्लास 2 में पढ़ती है, और उनका 3 साल का बेटा जितेश. मामले की गंभीरता को देखते हुए कल अहमदाबाद और दिल्ली से स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी आए थे.

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रखवा दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: माउंट आबू में गलन वाली सर्दी का कहर,  0 से -1 डिग्री तक लुढ़का पारा; जमने लगी बर्फ की परतें