जयपुर के SMS स्टेडियम को तीसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस महीने यहीं होने हैं 3 IPL मैच

SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी लगातार ईमेल से भेजे जा रहे हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन स्टेडियम में चौकसी बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को तीसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी.

Jaipur SMS Stadium: राजस्थान की राजधानी जयपुर में चर्चित सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) को लगातार बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है. मंगलवार (13 मई) को तीसरी बार है जब स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इससे पहले गुरुवार (8 मई) और सोमवार (12 मई) को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. अब मंगलवार को एक बार फिर बम की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हलचल मची हुई है.

SMS अस्पताल में बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस में इसलिए और भी ज्यादा खलबली मची हुई है. क्योंकि इसी स्टेडियम में IPL 2025 के बचे हुए 17 मैचों में से 3 मैच खेले जाने हैं. ऐसे में बम की धमकी मिलना मैच को प्रभावित कर सकता है.

जांच में अब तक कुछ नहीं मिला

SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी लगातार ईमेल से भेजे जा रहे हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन स्टेडियम में चौकसी बढ़ा दी है. लेकिन अब तक स्टेडियम में बम जैसी वस्तु नहीं मिल पाई है. जबकि पुलिस अब तक धमकी भेजने वाले संदिग्ध को पकड़ नहीं पाई है. बीते सोमवार को धमकी मिलने के दूसरे दिन मंगलवार को भी धमकी भेजी गई. इसके बाद स्टेडियम का कोना-कोना छाना जा रहा है.

बता दें, जयपुर के SMS स्टेडियम में 18 मई को राजस्थान और पंजाब का मैच होना है. वहीं 24 मई को पंजाब और दिल्ली का मैच है. जबकि 26 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होने वाली है.

Advertisement

ऐसे में SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलना आयोजक, खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा रहा है. 

स्टेडियम के आस-पास चल रहा तलाशी अभियान

8 मई को मिली धमकी के बाद से ही स्टेडियम और उसके आस-पास इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इस बीच 12 और 13 मई को फिर से धमकी मिल चुकी है. लेकिन पुलिस को अब तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: अजमेर में वकील की गिरफ्तारी के बाद जोरदार हंगामा, कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश, पुलिस ने चलाई वॉटर कैनन