Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिठाई के दुकानदारों का एक अनोखा प्रदर्शन सामने आया है. जिसमें शहर के मशहूर मिठाइयों ने देश में पाकिस्तान विरोधी भावनाओं को देखते हुए सभी मिठाइयों के नाम से 'पाक' हटा दिया है और उसकी जगह 'श्री' लगा दिया है. जिससे ‘मोती पाक' अब ‘मोती श्री' और ‘मैसूर पाक' अब ‘मैसूर श्री' हो गया है. यह बदलाव देशभक्ति की भावना को दर्शाने का अनूठा तरीका है.
‘पाक' शब्द हटाने की मुहिम
जयपुर की कम से कम तीन बड़ी मिठाई दुकानों ने अपनी पारंपरिक मिठाइयों के नाम से ‘पाक' शब्द हटा दिया है. अब ‘आम पाक' को ‘आम श्री', ‘गोंद पाक' को IS ‘गोंद श्री', ‘स्वर्ण भस्म पाक' को ‘स्वर्ण श्री' और ‘चंडी भस्म पाक' को ‘चंडी श्री' कहा जा रहा है. यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले और भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद लिया गया, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की गई थी.
दुकानदारों में देशभक्ति की लहर
वैशाली नगर की ‘त्योहार स्वीट्स' की मालकिन अंजलि जैन ने कहा कि मिठाइयों के नाम बदलने का मकसद देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है. उन्होंने बताया, “हमारी मिठाइयों में राष्ट्रीय गौरव झलकना चाहिए. ग्राहक भी नए नामों से खुश हैं.” शहर की पुरानी दुकानें ‘बॉम्बे मिष्ठान भंडार' और ‘अग्रवाल कैटरर्स' भी इस मुहिम में शामिल हैं. ‘बॉम्बे मिष्ठान भंडार' के महाप्रबंधक विनीत त्रिखा ने कहा, “यह हमारा मीठा प्रतिशोध है. हम दिखाना चाहते हैं कि भारत किसी भी चुनौती का जवाब देगा.”
ग्राहकों ने की तारीफ
ग्राहकों ने इस कदम की जमकर सराहना की है. व्यवसायी रमेश भाटिया ने कहा, “मिठाई के नाम बदलना छोटा कदम लग सकता है, लेकिन यह देशभक्ति का प्रतीक है. यह दिखाता है कि हमारी सेना के साथ हर नागरिक खड़ा है.” रिटायर्ड शिक्षिका पुष्पा कौशिक ने कहा, “‘मैसूर श्री' नाम सुनकर गर्व होता है. यह हमारे सैनिकों को मीठा सलाम है.”
‘पाक' शब्द का अर्थ
रेख्ता शब्दकोश के अनुसार, ‘पाक' फारसी शब्द है, जिसका अर्थ ‘मीठा, शुद्ध और पवित्र' है. हिंदी शब्दकोश में इसे ‘पाक कला' या ‘खाना पकाना' कहा जाता है. फिर भी, जयपुर के दुकानदारों ने देशभक्ति के जज्बे में ‘पाक' को ‘श्री' से बदल दिया.
यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल को किरोड़ी लाल मीणा का साथ या 'सियासत, धरना स्थल पर पहुंचकर दिया युवाओं को समर्थन