जयपुर: मनोहरपुर टोल प्लाजा पर टेंपो चालकों का उग्र प्रदर्शन, मासिक पास 150 से बढ़ाकर 2940 रुपये करने से हैं नाराज

पहले जहां मासिक पास मात्र 150 रुपए में मिलता था, उसे सीधे 2940 रुपए कर दिया गया है. इस बढ़ोतरी से टेंपो चालकों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ गया है, जिससे वे नाराज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बीते महीने एनएचएआई (NHAI) टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया था. अब एनएचएआई फैसले के विरोध में रविवार को मनोहरपुर टोल प्लाजा पर टेंपो चालकों का उग्र विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. चालकों ने टेंपो के मासिक पास के लिए शुल्क में भारी वृद्धि के खिलाफ विरोध जताए हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान टेंपो चालकों ने एचएआई के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चालकों का कहना है कि मनोहर टोल प्लाजा पर टेंपो के मासिक पास के लिए शुल्क 150 रुपये से बढ़ाकर 2940 रुपये दिया गया है.

बीते दिनों महंगा हुआ था टोल

NHAI  के आदेशों के मुताबिक, जयपुर-दिल्ली हाइवे पर दौलतपुरा टोल, मनोहरपुर टोल और शाहजहांपुर टोल हैं. दोलतपुरा टोल पर पहले 70 रुपए टोल था, जिसे बढ़ाकर 75 रुपए कर दिया गया. जबकि मनोहरपुर टोल प्लाजा पर 80 रुपए से अब 90 रुपए कर दिया गया.

Advertisement

मनोहरपुर टोल प्लाजा के लिए शुल्क

  • कार, जीप और हल्के वाहनों के लिए: 90 रुपये
  • 24 घंटे के भीतर वापसी करने पर: 130 रुपये
  • मासिक पास (50 यात्राओं के लिए): 2935 रुपये
  • हल्के वाणिज्यिक वाहन: 140 रुपये, 24 घंटे में वापसी पर 215 रुपये, मासिक पास 4740 रुपये

पहले 150 रुपये में मिलता था मासिक पास

टोल में वृद्धि के बाद रविवार को मनोहरपुर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन के दौरान टेंपो चालकों ने कहा कि पहले जहां मासिक पास मात्र 150 रुपए में मिलता था, उसे सीधे 2940 रुपए कर दिया गया है. इस बढ़ोतरी से टेंपो चालकों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ गया है, जिससे वे नाराज हैं.

Advertisement

गुस्साए चालकों ने NHAI अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और तुरंत राहत की मांग की. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भाजपा नेता उपेन यादव और मनोहरपुर SHO भगवान सहाय मौके पर पहुंचे. उन्होंने चालकों को शांत कराते हुए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया.

Advertisement

यह भी पढे़ं- राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भीषण अग्निकांड, ग्रेनाइट से भरे ट्रेलर में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर