Rajasthan: जयपुर के SMS स्टेडियम और हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में पाकिस्तानी स्लीपर सेल का जिक्र

Jaipur SMS Bomb Threat: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में इस महीने आईपीएल के 3 मैच खेले जाने हैं. इस वक्त तैयारियां की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सवाई मान सिंह स्टेडियम को चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम और हॉस्पिटल को चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बुधवार सुबह 8:08 बजे यह धमकी भरा ईमेल राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल को भेजा गया है. इसमें लिखा है, 'पाकिस्तान से पंगा मत लो. अपनी सरकार से कहो. हमारे पास पूरे भारत में वफादार पाकिस्तानी स्लीपर सेल हैं. ऑपरेशन सिंदूर के लिए तुम्हारा अस्पताल उड़ा दिया जाएगा.' यह ईमेल 'दिविज प्रभाकर लक्ष्मी' के नाम से बनी जीमेल आईडी से भेजा गया है.

पिछले ईमेल में लिखा था फोन नंबर

इससे पहले जो तीन धमकी भरे ईमेल आए थे, उनमें से दो ईमेल जीमेल के जरिए और एक प्रोटोन डॉट नेट के जरिए भेजा गया था. पहले और चौथे ईमेल में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया गया है. जबकि तीसरी ईमेल में रेपिस्ट और सजा जैसी बातें लिखी हुई हैं. तीसरे ईमेल में धमकी देने वाले ने अपना फोन नंबर भी दिया है, जिसके आधार पर जयपुर पुलिस टीम उसे ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. हालांकि ईमेल भेजने वाले का पता चलने से पहले ही एक और धमकी मिल गई है.

Advertisement

बॉम्ब स्क्वॉड स्टेडियम के लिए रवाना

चौथा धमकी भरा ईमेल मिलते ही बॉम्ब स्क्वॉड और सुरक्षाबलों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. जल्द ही वे स्टेडियम-अस्पताल में पहुंचकर तलाशी अभियान चलाएंगे. फिलहाल स्टेडियम से कर्मचारियों को बाहर निकालकर उसे खाली कराया जा रहा है.

Advertisement

इस महीने खेले जाने हैं 3 आईपीएल मैच

बताते चलें कि 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच इसी क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. ये आरआर का आखिरी मैच होगा. इसके बाद 24 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अधूरा छूट गया मैच खेला जाएगा. जबकि 26 मई को सवाई मान सिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होने वाली है. यानी आईपीएल के कुल 3 मैच एसएमएस स्टेडियम में खेले जाने हैं. इस वक्त वहां मैच की तैयारियां चल रही हैं. लेकिन धमकी भरे ईमेल की वजह से काम बीच में रोककर स्टेडियम खाली करवाया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के SMS स्टेडियम में लगे 72 कैमरों में से 48 खराब, IPL मैच से पहले 3 बार मिली बम से उड़ाने की धमकी

ये VIDEO भी देखें