Traffic Advisory for Rajasthan Rising Summit: राजस्थान विकास के नए आयामों में तेजी से उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर यानी आज जयपुर में होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए सुबह राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करने राजधानी पहुंचेंगा. 32 देशों की भागीदारी वाले इस समिट में निवेशकों ने अब तक 30 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए हैं. जिसके बाद यह आयोजन प्रदेश के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
तीन दिन तक यातायात और पार्किंग व्यवस्था में विशेष बदलाव
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सबसे पहले जयपुर जाएंगे और सुबह 10.30 बजे जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024' का उद्घाटन करेंगे. इस समिट में 16 भागीदार देशों और 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित 32 से अधिक देश भाग लेंगे. इसे लेकर जयपुर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही राजस्थान राइजिंग समिट के चलते 9 से 11 दिसंबर तक यातायात और पार्किंग व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं. यह व्यवस्था तीन दिन तक लागू रहेगी.
जेईसीसी से इंडिया गेट तक वन वे रहेगा रूट
अतिथि के आगमन से लेकर उनके जाने तक इंडिया गेट से जेईसीसी और जेईसीसी से इंडिया गेट तक एकतरफा यातायात संचालित किया जाएगा. छत्राला सर्किल, राधा रमन नर्सिंग कॉलेज, अमन सर्किल, आरयूएचएस कॉलेज के सामने, इंडिया गेट क्रॉसिंग से जेईसीसी की ओर आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा.
भारी वाहनों की इन रूटों पर नहीं होगी एंट्री
टोंक रोड पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा. भारी वाहनों को गोनेर मोड, चोखी ढाणी पुलिया के नीचे से महात्मा गांधी रोड, सीबीआई फाटक से जगतपुरा महल रोड, B-2 बाईपास से जगतपुरा रोड पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा.
आवश्यक सेवाओं रूटों में कोई बदलाव नहीं
सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन सम्बन्धित गतिविधियां सामान्य रहेगी. साथ ही एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनों का बिना रोके संचालित किया जाएगा. वहीं एयरपोर्ट के आस-पास, B 2 बाईपास से सीतापुरा पुलिया तक, जेईसीसी के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह बंद होगी.