Jaipur News: पिंक सिटी में 31 मार्च और 1 अप्रैल को इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Rajasthan News: गणगौर को लेकर जयपुर में 31 मार्च से 1 अप्रैल तक लोगों के लिए जयपुर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. क्योंकि इन दो दिनों तक राजधानी की कुछ सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम रहने की आशंका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Traffic Advisory for Jaipur: राजस्थान की संस्कृति और आस्था से जुड़े गणगौर उत्सव को इस बार और भी भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की गई है. इसके लिए पर्यटन विभाग और जयपुर पुलिस ने कमर कस ली है. आज यानी 31 मार्च से 1 अप्रैल तक जयपुर के लोगों के लिए जयपुर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. क्योंकि इन दो दिनों तक जयपुर की कुछ सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम रहने की आशंका है.

जयपुर के सिटी पैलेस से निकाली गई गणगौर माता की शाही सवारी

दरअसल, होली के बाद शुरू हुए लोकपर्व गणगौर का अंतिम चरण चल रहा है, जिसमें आज यानी 31 मार्च और 1 अप्रैल को जयपुर के सिटी पैलेस से गणगौर माता की शाही सवारी निकाली जाती है. जिसे त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम होते हुए पालिका बाग ले जाया जाता है. यह भव्य सवारी शाम 6 बजे जनानी ड्योढ़ी से शुरू होती है.

गणगौर माता की सवारी के दौरान यातायात व्यवस्था

यातायात को सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जयपुर पुलिस ने आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं जो निम्नानुसार हैं:-

Advertisement
  • नगर परिषद के मोरी से सिटी पैलेस तक सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.
  • इसके साथ ही आतिश मार्केट और सरदूल सिंह की नाल से आतिश मार्केट और सिटी पैलेस की ओर आने व जाने वाले किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • चीनी की बुर्ज की ओर से आतिश मार्केट और सिटी पैलेस की ओर किसी भी प्रकार के यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • रामनिवास बाग चौराहा एवं न्यूगेट चौराहा से सभी तरह के यातायात को चौड़ा मार्ग पर आने की रोक लगाई गई है.  वही चौड़ा मार्ग पर गलियों से आने वाला सामान्य यातायात गोपालजी रोड से त्रिपोलिया टी प्वाइंट की ओर आगे नहीं जा सकेगा.
  • बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया टी प्वाइंट की ओर आने वाले सामान्य यातायात को बड़ी चौपड़ से डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा.
  • छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया टी प्वाइंट की ओर आने वाले सामान्य यातायात को छोटी चौपड़ से डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा.
  • अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ की ओर जाने वाला सामान्य यातायात अजमेरी गेट तिराहा से यादगार तिराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • संजय सर्किल से चांदपोल बाजार की ओर आने वाले सामान्य यातायात को संजय सर्किल से संसार चंद्र रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
  • ब्रह्मपुरी बस स्टैंड से चौगान चौराहा होते हुए छोटी चौपड़ की ओर आने वाले सामान्य यातायात को ब्रह्मपुरी बस स्टैंड से माउंट रोड की ओर और चौगान चौराहा से 12 भाइयों के चौराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा.
  • ताल कटोरा से चौगान चौराहा की ओर आने वाले सामान्य यातायात को ताल कटोरा से डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा.
  • गढ़ गणेश चौराहे से चौगान स्टेडियम की ओर आने वाले नियमित यातायात को नाहरी का नाका की ओर मोड़ दिया जाएगा.

उपोरक्त दिए रास्तों पर जयपुर पुलिस ने यातायात को लेकर यह एडवाइजरी जारी की है जिसके अनुसार पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह इन रास्तों से बचकर चले. साथ ही असुविधा होने पर यातायात पुलिस हेल्पलाइन न0 1095, 8764866972 पर कॉल कर हेल्प ले सकते है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Diwas 2025: 7 समंदर पार प्रदेश की संस्कृति की झलक, यूरोप के इस देश में पहली बार मनाया गया राजस्थान दिवस

Advertisement
Topics mentioned in this article