Rajasthan News: जयपुर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने और शहरी विकास को गति देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अहम फैसले लिए है. जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में हुई पब्लिक वर्क कमेटी की बैठक में कुल 526 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी दी गई. बैठक में सबसे अहम फैसला जयपुर रेलवे स्टेशन के बनी पार्क सेकंड एंट्री गेट को हसनपुर चौराहे से जोड़ने के लिए तीन लेन वाले रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर लिया गया.
यह ओवरब्रिज राम मंदिर, बनी पार्क से जयपुर यार्ड तक बनेगा. इसके अलावा टोंक रोड और जेएलएन मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया को भी चौड़ा किया जाएगा.
गोविंद देव मंदिर में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 5.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए. बी-2 बायपास मेट्रो एनक्लेव (जोन-4): विकास कार्यों के लिए 5.05 करोड़ रुपए.
इन जगहों के लिए पास हुए इतने रुपये
सांगानेर विधानसभा में लोनियों की सड़कों की मरम्मत के लिए 6.5 करोड़ रुपए. सूरजमल सर्कल से मुहाना मंडी इस्कॉन रोड दोनों ओर रेलिंग और इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए 3.91 करोड़ रुपए. जोन-8 आंतरिक सड़कों के लिए 5.07 करोड़ रुपए. जोन-9 बट और सीसी सड़कों के निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपए. जोन-11 सेक्टर रोड निर्माण के लिए 182 करोड़ रुपए. जोन-12 सेक्टर सड़कों और मिसिंग लिंक के निर्माण के लिए 109 करोड़ रुपए.
नींदड़ व कबीर आश्रम सड़क निर्माण के लिए 8.21 करोड़ रुपए. धानक्या रेलवे स्टेशन तक सड़क नवीनीकरण 4 करोड़ रुपए की मंजूरी.जोन-12 में अन्य सेक्टर रोड 92.33 करोड़ रुपए. कल्पना भवन व पीतांबरा राजभवन योजना क्षेत्र निचले इलाकों को भरने के लिए 3.62 करोड़ रुपए. इन फैसलों से जयपुर में न सिर्फ ट्रैफिक की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी, बल्कि शहर के आधारभूत ढांचे को भी मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें- फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर लगी रोक, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला... जानें क्या दिया विकल्प