बदलेगा जयपुर के दो रेलवे स्टेशनों का नाम, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया नाम

अश्विनी वैष्णव ने जयपुर के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए उन्हें आपस में बैठक कर इस पर फैसला लेनें और सुझाव देने की बात कही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashwini Vaishnaw

Jaipur Railway Station: केंद्र सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार (11 सितंबर) को जयपुर पहुंचे थे. जहां वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. कार्यक्रम में ही रेल मंत्री ने कहा कि जयपुर के दो रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन दोनों रेलवे स्टेशनों के नामों में जयपुर जोड़े जाएंगे. जिससे यात्रियों को इन रेलवे स्टेशनों को पहचानने में परेशानी न हो. जिन रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की बात हो रही है. उसमें गांधीनगर और खातीपुरा रेलवे स्टेशन है.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गांधीनगर और खातीपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उसमें जयपुर नाम भी जोड़ा जाएगा. रेल मंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे गांधीनगर रेलवे स्टेशन के नाम में जयपुर जोड़कर 'जयपुर गांधी नगर' कर सकते हैं. जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि यह गांधीनगर राजस्थान का है. उसी तरह खातीपुरा स्टेशन का नाम भी जयपुर खातीपुरा किया जा सकता है.

मांगा सुझाव

अश्विनी वैष्णव ने जयपुर के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए उन्हें आपस में बैठक कर इस पर फैसला लेनें और सुझाव देने की बात कही है. 

जैसलमेर को लेकर भी बड़ी तैयारी में रेलवे

रेल मंत्री अश्विवनी वैष्णव ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में जैसलमेर को विकसित करने पर विचार किया जा रहा है. यह क्षेत्र एक बड़ी विरासत है. यहां लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. दिल्ली से जैसलमेर के लिए एक ओवरनाइट गाड़ी चलाने कोशिश कर रहे हैं. इस पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही इसका प्रस्ताव मंत्रालय में लाया जाएगा और इसे शुरू किया जाएगा.

Advertisement

रेल मंत्री ने बीकानेर और जोधपुर से वंदे भारत ट्रेन को शुरू करने की योजना भी बताई. उन्होंने कहा कि  जोधपुर से दिल्ली नई वंदे भारत की तैयारी अच्छी है. इसे जल्द शुरू किया जाएगा। बीकानेर से दिल्ली नई वंदे भारत पर भी चर्चा हुई है. उसकी भी तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में जल्द दिखेंगी हॉप ऑन-हॉप ऑफ बस...लंदन में बसों पर चढ़ा राजस्थान का रंग