Jaipur Water Supply: जयपुर शहर में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, बीसलपुर में 24 घंटे का शट डाउन

Jaipur Water Crisis: बीसलपुर पाइप लाइन में लीकेज के कारण गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक जयपुर शहर में पानी की सप्लाई बंद रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में गहराते बिजली संकट के बीच अब राजधानी जयपुर में पानी की किल्लत (Jaipur Water Supply) हो गई है. बीसलपुर पाइप लाइन (Bisalpur Pipe Line) में एक बार फिर लीकेज होने की वजह से वाटर सप्लाई प्रभावित हो गई है. इसे ठीक करने के लिए बीसलपुर में 24 घंटे का शट डाउन लगाया गया है, जिसके चलते पूरे जयपुर शहर में गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार सुबह तक पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी.

अब शुक्रवार शाम को ही आएगा पानी

जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी बीसलपुर पाइप लाइन में इस बार 2300 एमएम व्यास की एमएम ट्रांसमिशन लाइन में चैनेज 32 किमी पर 400 एमएम व्यास के बायपास वाल्व में लीकेज हुआ है. लीकेज की मरम्मत का काम गुरुवार सुबह 9 बजे से होना है. इसके शुक्रवार 9 बजे तक समाप्त हो जाने की उम्मीद है. इसलिए गुरुवार से शुक्रवार तक 24 घंटे बीसलपुर लाइन बंद रहेगी. हालांकि कई बार मरम्मत में देर भी लगती है, लेकिन जलदाय विभाग ने शुक्रवार शाम की सप्लाई शुरू होने का दावा किया है. पिछले साल भी कई बार पानी की सप्लाई बाधित हुई थी.

Advertisement

पानी को सहेज कर रखने की अपील

24 घंटे पानी की सप्लाई बंद होने से आमजनों को काफी परेशानी हो रही है. जलदाय विभाग ने लोगों से पानी सहेज कर रखने की अपील की है और कहा है कि हम तय समय पर मरम्मत का काम पूरा कर लेंगे. ऐसे में लोगों को पीने के पानी की भी दिक्कत हो गई है. जलदाय विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, प्रताप नगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइंस, ज्योति नगर, शांति नगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर ट्रक स्टेंड, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैंपस समेत जयपुर के अन्य क्षेत्रों में आज पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जाटों की चेतावनी के बाद हरकत में आया प्रशासन, रेलवे ट्रैक की निगरानी पर लगाए 130 जवान

Advertisement