Jaipur: 100 फीट गहरे कुएं में गिरी महिला, ग्रामीणों ने रस्सी से खींचकर बचाई जान

Rajasthan: जमवारामगढ़ में एक महिला के अचानक कुएं में गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्से का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला को बचाते हुए ग्रामीण

Jaipur News: जयपुर जिले के जमवारामगढ़ में एक महिला के अचानक कुएं में गिरने का मामला सामने आया है. घटना क्षेत्र के खरखड़ा पंचायत मुख्यालय के पास की है. गांव के बीचों-बीच बने कुएं में महिला के गिरने से अचानक हड़कंप मच गया. महिला की पहचान खरखड़ा निवासी आशा देवी रैगर के रूप में हुई है.

100 फीट गहरे कुएं में गिरी महिला

महिला के कुएं में गिरने की खबर फैलने के बाद कुएं के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों में काफी आक्रोश था. लोगों का कहना है कि लगातार हो रहे हादसों के बावजूद जिम्मेदारों ने सबक नहीं लिया है. हादसे की जानकारी देते हुए गांव की पूर्व सरपंच विमला देवी मीणा ने बताया कि हादसे की सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था. जबकि कोटपूतली में चेतना हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने कुएं और ट्यूबवेल को ढकने के सख्त निर्देश दिए थे.

Advertisement

ग्रामीणों ने खुद ही किया बचाव कार्य

कुएं में गिरी महिला को बचाने के लिए ग्रामीणों ने खुद ही बचाव कार्य शुरू किया और उसे सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया. लेकिन इस हादसे और प्रशासन की उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लापरवाह कर्मचारियों से काफी नाराज हैं. वे उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.

Advertisement

प्रशासन की अनदेखी दे रही हादसों को न्योता

आपको बता दें कि कोटपूतली की चेतना की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी. वह 10 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ती रही लेकिन 1 जनवरी को वह हार गई, जिसके बाद सीएम ने इलाके के सभी बोरवेल, कुएं और ट्यूबवेल को ढकने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी भी गांवों में खुले कुएं और बोरवेल हादसों को न्योता दे रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Eye Blinking:आंखों का फड़कना अशुभ नहीं बल्कि इस बीमारी का देता है संकेत, असली वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Topics mentioned in this article