Jaipur News: जयपुर जिले के जमवारामगढ़ में एक महिला के अचानक कुएं में गिरने का मामला सामने आया है. घटना क्षेत्र के खरखड़ा पंचायत मुख्यालय के पास की है. गांव के बीचों-बीच बने कुएं में महिला के गिरने से अचानक हड़कंप मच गया. महिला की पहचान खरखड़ा निवासी आशा देवी रैगर के रूप में हुई है.
100 फीट गहरे कुएं में गिरी महिला
महिला के कुएं में गिरने की खबर फैलने के बाद कुएं के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों में काफी आक्रोश था. लोगों का कहना है कि लगातार हो रहे हादसों के बावजूद जिम्मेदारों ने सबक नहीं लिया है. हादसे की जानकारी देते हुए गांव की पूर्व सरपंच विमला देवी मीणा ने बताया कि हादसे की सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था. जबकि कोटपूतली में चेतना हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने कुएं और ट्यूबवेल को ढकने के सख्त निर्देश दिए थे.
ग्रामीणों ने खुद ही किया बचाव कार्य
कुएं में गिरी महिला को बचाने के लिए ग्रामीणों ने खुद ही बचाव कार्य शुरू किया और उसे सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया. लेकिन इस हादसे और प्रशासन की उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लापरवाह कर्मचारियों से काफी नाराज हैं. वे उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.
प्रशासन की अनदेखी दे रही हादसों को न्योता
आपको बता दें कि कोटपूतली की चेतना की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी. वह 10 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ती रही लेकिन 1 जनवरी को वह हार गई, जिसके बाद सीएम ने इलाके के सभी बोरवेल, कुएं और ट्यूबवेल को ढकने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी भी गांवों में खुले कुएं और बोरवेल हादसों को न्योता दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Eye Blinking:आंखों का फड़कना अशुभ नहीं बल्कि इस बीमारी का देता है संकेत, असली वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप