जेके लोन अस्‍पताल में छेड़छाड़, वार्ड लेडी को रात 2 बजे टॉयलेट में दबोचा; सुबह कर्मचार‍ियों का हंगामा 

पीड़िता वार्ड लेडी ने बताया क‍ि व‍िरोध करने पर आरोपी नर्स‍िंग कर्मचारी ने ब‍िना ड्यूटी पर आए हाज‍िरी लगाने और पैसा देने के ल‍िए कहा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जेके लोन अस्पताल में हंगामा करते ठेका नर्सिंग कर्मचारी.

जयपुर के जेके लोन अस्पताल में सोमवार को वार्ड लेडी से छेड़छाड़ के मामले में बड़ा हंगामा मच गया. वार्ड में तैनात एक नर्सिंग कर्मचारी पर ठेका कर्मचारियों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की, और अस्पताल के मुख्य गेट पर धरना दे दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया. 

नर्सिंग कर्मी ने वार्ड लेडी को दबोचा  

पीड़िता ने बताया कि वह रात की ड्यूटी में तैनात थी. रात करीब 2 बजे वह टॉयलेट गई, तभी पीछे से नर्सिंग कर्मचारी आ गया. उसे लगा कि शायद उन्हें भी शौचालय जाना होगा. क्योंकि, स्टाफ के लिए शौचालय और चेंजिंग रूम एक ही है. उन्हें रास्ता देने के लिए साइड हुई तो उन्होंने मह‍िला को दबोच ल‍िया. कहा कि कहां जा रही है.

महिला का हाथ पकड़कर खींचा  

इसके बाद मह‍िला छुड़ाकर भागने लगी तो उन्होंने हाथ पकड़कर खींचा. मह‍िला से कहा कि पैसे चाहिए तो ले ले. ड्यूटी मत आना तेरी हाजिरी लगा दूंगा. वहां से भागकर बाहर गई तो सभी कार्मिकों को घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में उसे समझाएंगे, अगर बात बाहर गई तो तेरी भी बदनामी होगी.

ठेका कर्मी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे   

इस मामले को लेकर सभी ठेका कर्मी सोमवार सुबह से अस्पताल के बाहर धरना दे रहे हैं. ठेका कर्मियों ने नर्सिंग कर्मी विजय कुमार मीणा को सस्पेंड करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर वह यहां पर काम करेगा तो कोई भी कर्मी काम नहीं करेगा. 

Advertisement

नर्सिंग अधीक्षक ने कार्रवाई का दिया आश्वासन  

नर्सिंग अधीक्षक सिंथिया एल्विन ने कहा कि मामले में कार्रवाई करेंगे. ऐसा पहली बार हुआ है, जिसने भी गलत किया है, उस पर कार्रवाई होगी. एसएमएस थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है. सफाईकर्मी ने नर्सिंग कर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: हाथ में स‍िगरेट, कार की स्‍पीड 120 से ऊपर; 4 दोस्‍तों की मौत का 1 म‍िनट 10 सेकंड का आया वीड‍ियो 

Advertisement