SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, आया ईमेल- 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद स्‍टेड‍ियम को बम से उड़ाया जाएगा

SMS Stadium Jaipur Bomb Threat: पुलिस ने स्टेडियम और आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. साइबर टीम को अलर्ट कर द‍िया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बम की सूचना पर पुलिस, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते सहित कई टीमें स्‍टेड‍ियम पहुंचीं.

SMS Stadium Jaipur Bomb Threat: जयपुर के SMS स्टेडियम को सोमवार को बम से उड़ाने की फ‍िर से धमकी म‍िली. सोमवार सुबह खेल परिषद के आधिकारिक ईमेल पर एक मेल आया, जिसमें लिखा था, "ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा." खेल परिषद के अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते सहित कई टीमें पहुंचीं.

स्‍टेड‍ियम को पूरी तरह से क‍िया सील 

स्टेडियम को खाली कराकर बारीकी से सर्च किया गया, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने स्टेडियम और आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर टीम को अलर्ट किया गया है. जयपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

Advertisement

8 मई को भी आया था मेल 

यह पहला मौका नहीं है जब SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. 8 मई को भी इसी तरह का मेल आया था, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र था. उस दिन भी स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चला था, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. 

Advertisement

इससे पहले यहां म‍िली धमकी 

9 मई को जयपुर मेट्रो और 20 फरवरी को SMS मेडिकल कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. इससे पहले 4 अक्टूबर 2024 को देशभर के 100 से ज्यादा एयरपोर्ट्स और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी धमकी मिली थी. इन सभी धमकियों में एक कॉमन पैटर्न सामने आया है कि ऑपरेशन सिंदूर' का नाम लेकर आतंक फैलाने की कोशिश. हालांकि अभी तक किसी भी मामले में कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  सीजफायर के बाद बीजेपी ने पार्टी के सांसद को भेजा बाड़मेर बार्डर, ग्राउंड जीरो से लेंगे र‍िपोर्ट