Jairam Ramesh in Rajasthan: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया. अब दूसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी बढ़ती जा रही है. पहले चरण के मतदान के दिन जोधपुर दौरे पर आए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री जयराम रमेश ने जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'भाजपा धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण करके सत्ता हासिल करना चाहती है और इसके चलते वह जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम के व्यक्तित्व को भी भुनाकर आमजन के आस्था से खिलवाड़ कर रही है.'
संविधान बचाने का चुनाव: जयराम रमेश
भाजपा पर आरोप लगाते हुए जयराम रमेश ने कहा कि 'भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर इलेक्ट्रोरल बॉन्ड अपने पक्ष में कराकर अब तक का सबसे बड़ा घोटाला किया है. जिसको छिपाने और दबाने का प्रयास भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने किया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते एसबीआई बैंक को इसका खुलासा करना पड़ा.' उन्होंने आगे कहा कि 'इस वर्ष के लोकसभा चुनाव के दौरान स्थितियां बदल चुकी है. अब लोकतंत्र को बचाने के साथ संविधान को बचाने के लिए इस बार का लोकसभा चुनाव हो रहा है.'
'जिसके नाम पर लड़ा चुनाव वो पूरा नहीं किया'
जयराम रमेश ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान गारंटी वाला घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने गांरटी कार्ड के वादे पूरे किए है. लेकिन अब भाजपा भी मोदी के नाम की गारंटी के नाम पर अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है. जबकि 2014 में मोदी ने जिस महंगाई और बेरोजगारी के नाम पर चुनाव लड़ा था और वो पूरे नहीं किए जबकि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी वहीं किसानों की आय कम हुई.'
चौकाने वाले होंगे चुनाव परिणाम
जयराम रमेश ने कहा कि इस बार के 2024 के लोकसभा का चुनाव परिणाम वर्ष 2004 के चुनाव परिणाम की तरह चौंकाने वाला होगा. उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन में 28 पार्टियों ने मिलकर देशभर में अपने उम्मीदवार उतारे है, जिसके परिणाम चौंकाने वाले होंगे.
सरकार बनने पर ओपीएस करेंगे लागू
कांग्रेस के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ओपीएस के प्रति गंभीर है और अगर उसकी सरकार बनी तो वो इसे प्राथमिकता के साथ लागू करने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के इन 10 बूथों पर नहीं हुआ मतदान, समझाने पहुंचे विधायक से ग्रामीणों ने पूछा- 'अबतक कहां थे'