Jaisalmer Bus Fire: डीएनए परीक्षण व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला प्रशासन ने मृतकों के शव सुपुर्द करने की कार्यवाही शुरू कर दी है. कुल 19 शवों में से एक शव पर अब तक किसी ने दावा नहीं किया है. यह शव एम्स हॉस्पिटल में रखा गया है. जिला प्रशासन की ओर से हर स्तर पर संवेदनशीलता और सम्मान का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में आगजनी की भीषण घटना के बाद डीएनए जांच और पोस्टमार्टम के पश्चात अब शव परिजनों को सौंपे जा रहे हैं. निर्देश दिए गए हैं कि हर शव को पूरा सम्मान और संवेदनशीलता के साथ संबंधित गांव या निवास स्थान तक पहुंचाया जाए.
हर एंबुलेंस के साथ एक कर्मचारी और कांस्टेबल
प्रशासन की ओर से कहा गया, "प्रत्येक एम्बुलेंस के साथ एक सरकारी कर्मचारी और एक पुलिस कांस्टेबल को भेजा जा रहा है. प्रशासन की प्राथमिकता है कि इस कठिन घड़ी में हर प्रभावित परिवार को यथासंभव सहयोग और सहायता मिले. यह पूरी प्रक्रिया पूरी मानवीय दृष्टि और संवेदनशीलता के साथ संचालित की जा रही है. जोधपुर और जैसलमेर दोनों की टीमें लगातार संपर्क और समन्वय में हैं ताकि पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद समय पर उपलब्ध हो सके."
एम्स हॉस्पिटल में रखे शव-
- जितेश चौहान
- महेन्द्र (लवारण)
- खुशी (लवारण)
- इरफान खान (बम्बोरो की ढाणी)
- बरकत खान (बासनपीर)
- शाहरूख खान (चाम्पला)
- अयुब खान (बासनपीर)
- बसीरा (बासनपीर)
- जसु (कोटड़ी)
एमजीएच हॉस्पिटल में रखे शव-
- स्वरूप (जोधपुर)
- गोपीलाल (लाठी)
- जोगराज सिंह (झलारिया)
- पार्वती (लवारण)
- दीक्षा (लवारण)
- शौर्य (लवारण)
- दीपक (जैसलमेर)
- राजेन्द्र सिंह चौहान (जैसलमेर)
- हसीना (बम्बोरो की ढाणी)
जोधपुर के ज़रूरी हेल्पलाइन नंबर:
जिला नियंत्रण कक्ष: 0291-2650349, 2650350
महात्मा गांधी अस्पताल: 09414159222
जैसलमेर के ज़रूरी हेल्पलाइन नंबर:
ट्रॉमा सेंटर, जवाहर अस्पताल: 9460106451, 9636908033
जैसलमेर हेल्पलाइन: 9414801400, 8003101400, 02992-252201, 02992-255055
यह भी पढ़ेंः बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर,जिंदा जलने से 4 की दर्दनाक मौत