जैसलमेर बस हादसा: खबर मिलते ही मंत्री खींवसर के साथ मौके पर पहुंचे CM भजनलाल, भयावह मंजर देख हुए भावुक

Rajasthan News: सीएम भजनलाल लगातार जैसलमेर बस हादसे पर निगरानी बनाए हुए हैं. उन्होंने हादसा स्थल का दौरा किया और जोधपुर में अस्पताल जाकर घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुखी मन से जली बस देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा
Social Media X

CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के जैसलमेर शहर में मंगलवार का दिन दर्दनाक त्रासदी लेकर आया. दोपहर करीब तीन बजे, जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. इस भीषण हादसे ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और हादसा स्थल तथा हॉस्पिटल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री घटना पर होने वाली हर कार्रवाई और राहत कार्यों की लगातार निगरानी कर रहे हैं.

राख हुई बस को देखकर भावुक सीएम भजनलाल

कल मंगलवार 14 अप्रैल की दोपहर मुख्यमंत्री को इस हृदय विदारक हादसे की जानकारी मिली. इसके बाद वह विशेष विमान से स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ जयपुर से सीधे जैसलमेर के थईयात आर्मी एरिया पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने अधिकारियों से सीधे हादसे की विस्तृत जानकारी ली और उसके बाद राहत कार्यों का जायजा लिया. साथ ही थईयात पहुंचकर उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस का भी निरीक्षण किया. जली हुई बस के भयावह मंजर देख वह काफी भावुक हुए.

अस्पताल में भर्ती घायलों से मिले मुख्यमंत्री

इसके बाद वह सीधे देर रात चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यमंत्री केके बिश्नोई और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के साथ विशेष विमान से ही जैसलमेर से जोधपुर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायल 15 यात्रियों से मुलाकात की, जिनका बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है. दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा कि घायलों में से एक ने अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया था.

Advertisement

अस्पताल में मरीज का हालचाल जानते हुए सीएम भजनलाल शर्मा
Photo Credit: Social Media X

घायलों की 24 घंटे निगरानी के लिए टीम बनाने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने अस्पताल के डॉक्टरों से घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए कड़े निर्देश दिए. सीएम भजनलाल शर्मा ने चिकित्सकों से प्रत्येक मरीज की रिपोर्ट, जलन का प्रतिशत और इलाज के तरीकों पर विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने हर मरीज के लिए विशेष चिकित्सकीय निगरानी दल (Dedicated Doctor and Nurse) तैनात करने का निर्देश दिया. इससे 24 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बर्न यूनिट में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट, इंटेंसिव केयर बेड्स और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली और जरूरत पड़ने पर बर्न स्पेशलिस्ट टीमों को तत्काल बुलाने का निर्देश दिया.

 20 लोगों की हादसे में हुई मौत

मंगलवार को जैसलमेर के थईयात गांव के पास जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लग जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jaisalmer Bus Tragedy LIVE Updates: जिंदा जले 20 लोगों की पहचान के लिए DNA सैंपलिंग का काम शुरू, बेनीवाल-गहलोत ने सरकार को घेरा