Jaisalmer Smuggling Case: मादक पदार्थों के खिलाफ जैसलमेर पुलिस सख्त नजर आ रही है. जोधपुर रेंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन मद मर्दन' जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी प्रेमदान रत्नू की टीम ने शहर के तालरिया पाड़ा क्षेत्र के एक रहवासी कमरे में मुखबिर की सूचना पर NDPS की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है और तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है.
तस्कर के ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान की तस्वीर
मकान में मिला डोडा पोस्ट एक तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार जैसलमेर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में अवैध डोडा पोस्त बड़ी मात्रा बिक रहा है, बेचने वाला शख्स डोडा पोस्त का पाउडर तालरिया पाड़ा में एक रहवासी कमरे में बेचता है. जिसपर कोतवाली पुलिस ने शनिवार दोपहर मुखबिर शहर के तालरिया पाड़ा क्षेत्र के एक रहवासी मकान पर दबिश दी. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस ने डोडा-पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
हॉस्पिटल में कैंटीन चलाता था आरोपी
तस्कर का नाम मनोहर विश्नोई पुत्र भुराराम विश्नोई बताया जा रहा है, जो कि लोहावट फलोदी का निवासी है. पुलिस बिश्नोई ने मनोहर को 7 किलों 377 ग्राम डोडा पोस्त के पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है. मनोहर जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल के बाहर संचालित कैंटीन में काम करता था.
7 किलों 377 ग्राम डोडा पोस्त जब्त करने की कार्रवाई
शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि 'उच्च अधिकारियों द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ सभी थानों में मुखबिर और आसूचना तंत्र मजबूत कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है, जिस पर हमने मुखबिर तंत्र एक्टिव कर रखा था.
सूचना मिली थी कि मनोहर विश्नोई नाम का युवक जो कि लोहावट फलोदी का रहने वाला है और तालरिया पाड़ा में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करता है, जिसपर कार्रवाई करते हुए हमने 7 किलों 377 ग्राम डोडा पोस्त जब्त करने की कार्रवाई की है.
वहीं आमजन से अपील करते है कि अगर नशे के बिक्री की कोई सूचना मिलती है तो पुलिस को जानकारी दें. आपकी पहचान गुप्त रखते हुए कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें- जयपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, एक दिन में दर्जनों जगहों पर छापेमारी कर 200 बदमाशों को पकड़ा, सभी से हो रही पूछताछ