जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल के पास कैंटीन चलाने वाला युवक कर रहा था ड्रग्स की तस्करी, 7 किलो से अधिक डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार

Rajasthan News: जैसलमेर पुलिस ने 'ऑपरेशन मद मर्दन' के तहत तालरिया पाड़ा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7.377 किलो डोडा पोस्त जब्त किया. साथ ही पुलिस ने जवाहिर अस्पताल में कैंटीन चलाने वाले आरोपी तस्कर मनोहर को गिरफ्तार किया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जैसलमेर: पकड़े गए आरोपी की तस्वीर

Jaisalmer Smuggling Case: मादक पदार्थों के खिलाफ जैसलमेर पुलिस सख्त नजर आ रही है. जोधपुर रेंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन मद मर्दन' जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी प्रेमदान रत्नू की टीम ने शहर के तालरिया पाड़ा क्षेत्र के एक रहवासी कमरे में मुखबिर की सूचना पर NDPS की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है और तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है.

तस्कर के ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान की तस्वीर

मकान में मिला डोडा पोस्ट एक तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जैसलमेर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में अवैध डोडा पोस्त बड़ी मात्रा बिक रहा है, बेचने वाला शख्स डोडा पोस्त का पाउडर तालरिया पाड़ा में एक रहवासी कमरे में बेचता है. जिसपर कोतवाली पुलिस ने शनिवार दोपहर मुखबिर शहर के तालरिया पाड़ा क्षेत्र के एक रहवासी मकान पर दबिश दी. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस ने डोडा-पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

Advertisement

हॉस्पिटल में कैंटीन चलाता था आरोपी

तस्कर का नाम मनोहर विश्नोई पुत्र भुराराम विश्नोई बताया जा रहा है, जो कि लोहावट फलोदी का निवासी है. पुलिस बिश्नोई ने मनोहर को 7 किलों 377 ग्राम डोडा पोस्त के पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है. मनोहर जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल के बाहर संचालित कैंटीन में काम करता था.

Advertisement

7 किलों 377 ग्राम डोडा पोस्त जब्त करने की कार्रवाई

शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि 'उच्च अधिकारियों द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ सभी थानों में मुखबिर और आसूचना तंत्र मजबूत कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है, जिस पर हमने मुखबिर तंत्र एक्टिव कर रखा था.

Advertisement

सूचना मिली थी कि मनोहर विश्नोई नाम का युवक जो कि लोहावट फलोदी का रहने वाला है और तालरिया पाड़ा में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करता है, जिसपर कार्रवाई करते हुए हमने 7 किलों 377 ग्राम डोडा पोस्त जब्त करने की कार्रवाई की है.

वहीं आमजन से अपील करते है कि अगर नशे के बिक्री की कोई सूचना मिलती है तो पुलिस को जानकारी दें. आपकी पहचान गुप्त रखते हुए कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें- जयपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, एक दिन में दर्जनों जगहों पर छापेमारी कर 200 बदमाशों को पकड़ा, सभी से हो रही पूछताछ

Topics mentioned in this article