Read more!

राजस्थान के फेमस 'मरु महोत्सव' का होने वाला है आगाज, दुनियाभर से लोग पहुंच रहे जैसलमेर 

Maru Mahotsav 2025: जैसलमेर में 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा फेमस डेजर्ट फेस्टिवल  12 फरवरी तक चलने वाला है. इस फेस्टिवल में राजस्थान की संस्कृति के विभिन्न रंग पर्यटकों को देखने को मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jaisalmer Maru Mahotsav: देश-दुनिया में प्रसिद्ध 'मरु महोत्सव-2025' का शुभारम्भ सोमवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर में होने जा रहा है. इस महोत्सव को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. इस महोत्सव में पारंपरिक कला, संगीत, और नृत्य का मिश्रण होता है. वहीं बदलते युग के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस आयोजन का एक पार्ट बन गए है. पहले यह महोत्सव तीन दिन का हुआ करता था,लेकिन अब कुछ सालों से यह फेस्टिवल चार दिवसीय हो गया है. राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट इसको लेकर पूरी तैयारी में है. हालांकि 9 फरवरी को पोकरण में भी इस फेस्टिवल के तहत आयोजन होंगे. 10 फरवरी को नगर आराध्य देव लक्ष्मीनाथ भगवान की आरती के बाद गड़ीसर सरोवर से शोभायात्रा निकालकर किया जाएगा और इस दिन के सभी आयोजन पूनम सिंह स्टेडियम में होंगे. साथ ही 11 फरवरी को गड़ीसर लेक पर योग, डेडानसर मैदान में दिन के कार्यक्रम होने है. वही 12 फरवरी को लाणेला में हॉर्स रेस और शाम को सम के मख्मली धोरों पर समापन होगा. 

सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

विश्व विख्यात मरू महोत्सव में हजारों की तादाद में सैलानी जैसलमेर पहुंचेंगे. उनकी सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्थाओं को लेकर जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि डेजर्ट फेस्टिवल को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है. एक्स्ट्रा फोर्स भी रेंज मुख्यालय और स्टेट पुलिस मुख्यालय द्वारा मुहैया करवा दी गई.

Advertisement

लोक कलाकार और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

इस बार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ लोक कलाकारों को प्रशासन द्वारा मौका दिया जा रहा है. सरकार का डिफरेंट कॉन्सेप्ट एक अच्छा मिश्रण साबित होगा, मिस्टर डेजर्ट, मिस मुमल, कैमल पोलो, कैमल टेटू शो सहित कई कॉम्पीटिशन और एक्टिविटीज इस दौरान इस दौरान आयोजित की जाती है.

प्रचार में जुटा पर्यटन विभाग

पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने बताया कि फेस्टिवल के प्रचार-प्रसार को लेकर पर्यटन विभाग काम कर रहा है. पिछले 10 दिन से शहर के मुख्य चौराहों और पर्यटन स्थलों पर बड़े होर्डिंस लगाए गए है. साथ ही सोशल मीडिया और राजस्थान टूरिज्म कि वेब साइड के जरिए भी इसका प्रचार किया जा रहा है.

मरु महोत्सव के चारों दिन का पूरा कार्यक्रम

पहले दिन पोकरण में संस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताए होती है. वहीं फेस्टिवल का विधिवत शुभारम्भ फेस्टिवल के दूसरे दिन जैसलमेर में होता है. उस दिन मुमल महिंद्रा की प्रेम कहानी पर आधारित मिस्टर डेजर्ट, मिस मूमल व मूमल महिंद्रा कॉम्पिटिशन के साथ-साथ टग ऑफ वार,टर्बन टाइन कॉम्पिटिशन आकर्षण का केंद्र रहते हैं.

वहीं फेस्टिवल का तीसरा दिन ऊंटो के नाम रहता है. जिसमें ऊंट दौड़, ऊंट पोलो, ऊंट टैटू प्रदर्शन, शाने ए मरुधरा, ऊंट पर सवार BSF बैंड इत्यादि पर्यटकों को काफी रोमांचित करते है. फेस्टिवल के अंतिम दिन लाणेला के रण में घुड़ दौड़ और शाम में लखमना के धोरों पर लोक संगीत की धुनों, लोक नृत्य, कलाबाज़ियां के साथ बॉलीवुड स्लिब्रिटीज की परफॉर्मेंस और आतिशबाजी के बीच फेस्टिवल का समापन होगा.

ये भी पढ़ें- 

Topics mentioned in this article