Rajasthan: रेगिस्तान में अचानक पानी आ जाने से बाढ़ जैसी स्थिति, करीब 50 से ज्यादा घर जलमग्न

Rajasthan News: जैसलमेर में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास अचानक से पानी आ जाने के कारण नई बस्ती के कई घरों में 4-5 फीट तक पानी भर गया. इसके अलावा सड़कें और बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

राजस्थान के जैसलमेर में पिछले साल अचानक जमीन से पानी की तेज धारा निकलने की घटना ने सबका ध्यान आकर्षित किया था. यह घटना विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी के क्षेत्र में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान हुई थी, जिसमें जमीन से इतनी तेज और ऊंची पानी की धारा निकल रही थी कि कुछ ही घंटों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. रेगिस्तान कहे जाने वाले जैसलमेर में सोमवार को ऐसी ही अचानक से पानी आ जाने के कारण इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई. लोगों के घरों में करीब 4-5 फीट तक पानी भर गया. इसके बाद लोगों को ऊंचे स्थान पर जाना पड़ा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. 

60 इंच की पाइपलाइन फटी

दरअसल, चार शहर पोकरण, बालोतरा, सिवाना, नाचना के 550 गांवों को पेयजल आपूर्ति करने वाली 60 इंच की पाइपलाइन है. रामदेवरा में सोमवार दोपहर पोकरण-फलसूंड-सिवाना पेयजल परियोजना की 60 इंच की पाइप लाइन अचानक से फट गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रामदेवरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नई बस्ती के पास पाइपलाइन फटी है. जिसकी वजह से नई बस्ती के करीब 50 घरों में 4-5 फीट तक पानी घुस गया. पानी भरने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़कें और बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Advertisement

पानी का बहाव काफी तेज

जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता राजेश अग्रवाल ने बताया कि उच्च दबाव लाइन के कारण पानी का बहाव काफी तेज था. पानी निकालकर लीकेज का पता लगाया जा रहा है. जलदाय विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और लीकेज को ठीक करने का काम शुरू हो गया है. 24 से 48 घंटे में लाइन को ठीक कर दिया जायेगा. 

Advertisement

रामदेवरा थानाधिकारी शंकर लाल ने बताया पुलिया के पश्चिमी और उत्तरी दिशा के कई मकानों में दो से तीन फुट पानी भर गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है. जलदाय विभाग के उच्चाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर घरों में घुसे पानी से हुए नुकसान का जायजा लिया. मुख्य के सभी वाल्व खोल दिये गये और पानी के बहाव को मोड़ दिया गया है.

यह भी पढे़ं- जैसलमेर: जमीन से गैस रिसाव, पानी की तेज धारा... रेगिस्तान में कैसे फूटा पानी का 'फव्वारा'; खतरे की बढ़ी आशंका