Rajasthan News: दुनिया के इकलौते 'लिविंग फोर्ट' यानी सोनार दुर्ग में शुक्रवार की रात बदमाशों ने जबरदस्त उत्पात मचाया. काले रंग की गाड़ी में सवार होकर आए कुछ युवकों ने न केवल दुर्गवासियों को बंदूक के दम पर धमकाया, बल्कि भागते समय बेजुबानों को भी अपनी गाड़ी से कुचल दिया. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा और दहशत का माहौल है.
'हम पुलिस वाले हैं'
चश्मदीदों के मुताबिक, देर रात काले रंग की एक संदिग्ध गाड़ी सोनार दुर्ग की संकरी गलियों में तेज रफ्तार से घूम रही थी. जब दुर्गवासियों ने गाड़ी रोककर पूछताछ की, तो उसमें सवार युवकों ने रौब झाड़ते हुए खुद को पुलिस अधिकारी बताया. बदमाशों ने दावा किया कि उनके पास बंदूक है और विरोध करने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी.
तीन बेजुबानों की मौत
जैसे ही दुर्ग के लोग एकजुट होकर बदमाशों की ओर बढ़े, आरोपी पकड़े जाने के डर से गाड़ी को और भी तेज रफ्तार में भगाकर ले गए. इस अफरा-तफरी में सड़क पर सो रहे तीन श्वानों (कुत्तों) की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्गवासियों का कहना है कि जिस रफ्तार से गाड़ी निकाली गई, वहां कोई इंसान भी हादसे का शिकार हो सकता था.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
कोतवाली थानाधिकारी सुरजाराम ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका है. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए शहर की दुकानों और मुख्य रास्तों पर लगे CCTV कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस गाड़ी के नंबर और हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. किले के निवासियों ने अब दुर्ग में सुरक्षा बढ़ाने और रात के समय बाहरी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती की मांग की है.
ये भी पढ़ें:- नागौर से भोपाल जा रही यात्रियों से भरी बस कोटा में पलटी, पुलिस ने शीशे तोड़कर लोगों को बचाया
LIVE TV