Jaisalmer: रेल का लाइट इंजन हुआ खराब, पीछे से आ रही पैसेंजर ट्रेन को भी 3 घंटे तक रोका, भीषण गर्मी में यात्री बेहाल

Jaisalmer Train: एक रेल का लाइट इंजन धोलिया गांव के पास बीच रास्ते में खराब हो गया. तभी पैसेंजर ट्रेन भी भादरिया लाठी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. लेकिन उसे यही रोक दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पैसेंजर ट्रेन को भादरिया लाठी रेलवे स्टेशन पर रोका गया.

Train stopped due to engine failure: सरहदी जिले जैसलमेर में तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन 3 घंटे तक खड़ी रही. भीषण गर्मी में बेहाल यात्रियों को ठंडा पानी तक नसीब नहीं हुआ. आज (15 मई) सुबह करीब 8 बजे ट्रेन लाठी इलाके के धोलिया गांव के पास पहुंची थी. तभी रेल के लाइट इंजन में तकनीकी खराब हो गई. इससे लाइट इंजन बीच रास्ते में धोलिया गांव के पास खड़ा ही रहा. तभी एक पैसेंजर रेल भी लाठी रेलवे स्टेशन पर आ गई. उसे भी लाइट इंजन के ठीक होने के 3 घंटे तक स्टेशन पर खड़ा रहना पड़ा. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पैसेंजर ट्रेन को स्टेशन पर ही रोका

जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन पोकरण से रवाना होकर जैसलमेर की तरफ जा रही थी. एक रेल का लाइट इंजन धोलिया गांव के पास बीच रास्ते में खराब हो गया. इस दौरान जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन भी भादरिया लाठी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. लेकिन मुख्य रेलवे ट्रैक पर रेल का लाइट इंजन खड़ा होने से पैसेंजर रेल को स्टेशन पर ही रोक दिया गया.

Advertisement

बेहाल रहे यात्री, रेल रवाना हुई तो ली राहत की सांस

रेलवे के कर्मचारियों सहित मालगाड़ी के पायलट, लोको पायलट आदि ने काफी देर तक मशक्कत की, लेकिन इंजन चालू नहीं हो सका. इसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने अन्य रेल के इंजन को लाइट इंजन के आगे लगाया. लाईट इंजन को ओढानिया रेलवे स्टेशन के दूसरे ट्रैक पर लाकर खड़ा किया गया.

Advertisement

इसके बाद भादरिया लाठी रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन का रास्ता खुल गया और सुबह 11.15 बजे जोधपुर के लिए रवाना हुई. इस दौरान 40 डिग्री के पार पहुंच चुके पारे के बीच यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई. रेल रवाना होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सातवां फेरा होने से पहले दूल्हे के पास आया एक कॉल, शादी से किया मना, लड़की वालों ने बंधक बनाया

Topics mentioned in this article