जैसलमेर: ASP ऑफिस में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल हादसे का शिकार, पानी के टांके में डूबने से मौत

फलोदी एएसपी ऑफिस में तैनात अशोक सोमवार को पोकरण में अपने गांव खारा आए हुए थे. मंगलवार की सुबह वापस ड्यूटी जाने के लिए तैयार होते समय उनके साथ हादसा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को एक पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हो गया है. पुलिसकर्मी की पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई है. वह कल की ड्यूटी से अपने गांव आया था, जिसके बाद मंगलवार को पैर फिसलने से वह टांके में गिर गए, जिससे यह हादसा हो गया. बाद में शव को फलोदी लाकर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई. फिर गांव में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

फलोदी एएसपी ऑफिस थी तैनाती

जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर के पोकरण में खारा गांव निवासी अशोक बिश्नोई राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. उनकी पोस्टिंग फलोदी एएसपी ऑफिस में थी. सोमवार को पोकरण में अपने गांव खारा आए हुए थे. मंगलवार की सुबह वापस ड्यूटी जाने के लिए तैयार होते समय उनके साथ हादसा हो गया.

पुलिस ने बताया कि पैर फिसलने से वह टांके में जा गिरे. घर में मौजूद परिजन जब तक उन्हें बाहर निकालकर नजदीकी पोकरण (जैसलमेर) के सरकारी अस्पताल ले गए तो वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में अशोक बिश्नोई का शव फलोदी पुलिस लाइन लाया गया, जहां पर पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. 

अशोक बिश्नोई के हैं दो बेटे

इसके बाद शव को उनके पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक पुलिसकर्मी अशोक बिश्नोई के दो बेटे हैं. अशोक के पिता एक रिटायर्ड शिक्षक हैं, जबकि उनके बड़े भाई सेना में हैं और छोटा भाई रेलवे में कार्यरत है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: 20 किमी के दायरे में आने वालों का टोल माफ, प्रशासन से बातचीत पर स्थानीय लोगों को धरना खत्म

RAS अफसर को गोलियों से क्यों भूना, RAC जवान ने बताया; लेबर इंस्पेक्टर से अवैध संबंध पर लड़की का बड़ा खुलासा

Advertisement