Rajasthan: राजस्थान में निजी बसों के चक्का जाम के बाद टूरिस्ट इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित; होटल बुकिंग भी हो रही कैंसिल

Jaisalmer accident: जैसलमेर अग्निकांड के बाद प्रदेशभर में कई तरह की अनियमितता के मामले सामने आए थे. इसके बाद राज्य सरकार ने भी सख्ती शुरू कर दी थी, जिससे निजी बस संचालकों में रोष है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan tourism suffers due to private bus strike: ऑल इंडिया टूरिस्ट बस एसोसिएशन की हड़ताल का प्रभाव पर्यटन इंडस्ट्री पर भी देखने कों मिल रहा है. जैसलमेर के तमाम पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की तादात में कमी देखने कों मिल रही है. एनडीटीवी की टीम सोनार दुर्ग के प्रथम गेट का जायजा लेने पहुंचे और जांच-पड़ताल की. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि बजट में घूमने आने वाले सैलानियों की बुकिंग्स केंसिल हो रही है. साथ ही व्यवसायियों का यह भी मानना है कि तमाम बसों में सुरक्षा मापदंड पूरे करने के बाद ही बस कों सड़कों पर आने दिया जाए.

स्थानीय लोग से लेकर छोटे व्यापारी बुरी तरह प्रभावित

लेकिन इन सबके बीच, सबसे बड़ी परेशानी का सामना स्थानीय लोगों को पड़ रहा है, जो रोजाना के कामकाज के लिए बाहर जाते हैं. इसके अलावा माल की आवाजाही प्रभावित होने से भी छोटे व्यापारी परेशान है. साथ ही रोजाना प्राइवेट बस से अहमदाबाद या जोधपुर में मेडिकल चेकअप के लिए जाने वाले लोगों की संख्या भी काफी बड़ी है.

सरकार के फैसले के खिलाफ हड़ताल जारी

जैसलमेर हादसे के बाद परिवहन विभाग की सख्ती के विरोध में ऑल इंडिया टूरिस्ट बस एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया है. विभाग ने लापरवाह बस संचालकों के खिलाफ अब राज्यव्यापी सख्त अभियान शुरू किया. इसके विरोध में उतरे एसोसिएशन ने समय की मांग की है, ताकि उन्हें सुधार खामियों को दुरुस्त करने का मौका मिल सके.

यह भी पढ़ेंः शाही अंदाज में सजेगी देवउठनी एकादशी की बारातें, जयपुर में 80% हाथी बुक, शाही लवाजमें की मांग