Rajasthan News: जहां पूरा देश दिवाली की रात रोशनी और खुशियां मना रहा था, वहीं सीमावर्ती जैसलमेर (Jaisalmer) के रीको इंडस्ट्रीज एरिया (RICO Industries Area) में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. दिवाली की देर रात, एक मार्बल फैक्ट्री पर आसमान से अचानक एक पैराशूट वाला 'बम'आकर गिरा. टीन शेड की छत को तोड़ते हुए नीचे गिरे इस बम में अचानक आग लग गई.
युवक ने बुझाई आग
गनीमत यह रही कि फैक्ट्री में रात के समय एक युवक सो रहा था. उसने आग देखते ही अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत आग बुझा दी. अगर आग फैल जाती, तो दिवाली की रात लाखों का मार्बल और मशीनें जलकर खाक हो सकती थीं. सुबह फैक्ट्री मालिक ने जब अपनी छत और नीचे गिरी वस्तु को देखा, तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी.
बम पर लिखा है '51MM'
बम गिरने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस थानाधिकारी प्रेमदान रतनू तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने जब विस्फोटक की जांच की तो कुछ ख़ास बातें सामने आईं. यह वस्तु एक सैन्य विस्फोटक लग रही है. इस पर साफ-साफ '51MM,ILLG' लिखा है, और इसके ऊपर एक पैराशूट भी लगा हुआ है. यह मार्किंग और पैराशूट साफ बताते हैं कि यह बम सेना के किसी अभ्यास (Drill) या प्रशिक्षण के दौरान अपने निर्धारित क्षेत्र से भटककर नागरिक इलाके में गिरा है.
पुलिस-सेना जांच में जारी
पुलिस ने तुरंत सेना (Army) को इसकी सूचना दी है. फिलहाल, पुलिस और सेना की टीमें इस गंभीर चूक की जांच कर रही हैं. दिवाली के मौके पर हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है कि नागरिक क्षेत्रों के पास सैन्य अभ्यास कितने सुरक्षित हैं. इस घटना ने एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें:- 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' की सिंधी कॉलोनी, लोग बोले- 'झोटवाड़ा रोड पर चलाई थी साइकिल की दुकान'