Jaisalmer Accident: जैसलमेर में ट्रैक्टर में कार घुसी, वकील की मौत, SI घायल

Rajasthan: इलाज के दौरान एडवोकेट गेनाराम भैंसड़ा ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे में घायल सब इंस्पेक्टर

Jaisalmer: जैसलमेर के लाठी में हादसे में वकील की मौत हो गई. जबकि सब इंस्पेक्टर (SI) घायल हो गए. हादसा बासनपीर गांव के पास हुआ. जब सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-टंकी के पीछे कार घुस गई.टैक्टर का टायर पंचर होने के बाद टायर बदला जा रहा था, तभी कार घुस गई. इस हादसे में कार पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में वकील और एसआई सवार थे. घायलों को 108 एम्बुलेंस से जैसलमेर चिकित्सालय लाया गया. यहां इलाज के दौरान एडवोकेट गेनाराम भैंसड़ा ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

पानी भरने के बाद हाईवे से गुजर रहा था ट्रैक्टर

हादसा सदर थाना क्षेत्र बासनपीर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 11 पर हुआ. गुरूवार (30 मई) देर शाम एक ट्रैक्टर पानी के टंकी में पीछे से एक कार घुस गई. जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर-टंकी बासनपीर गांव के पास से पानी भरते हुए जा रही थी. इसी दौरान टंकी का टायर पंचर हो गया. ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर को सड़क पर ही खड़ा कर पंचर निकालने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहा कार पानी की टंकी में घुस गई.

टंकी और कार पूरी तरह बिखर गई

हादसा इतना भीषण था कि टंकी व कार पूरी तरह बिखर गई. घायलों को ग्रामीणों द्वारा जैसलमेर जिला अस्पताल पहुंचाया. सदर थाने से सहायक उपरीक्षक मुकेश बीरा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. जहां पर घायलों का बयान लेने के बाद आगे भी कार्रवाई शुरू की.

यह भी पढ़ेंः गुर्जर के समर्थन में उतरे जाट, दोनों मिलकर आरक्षण के लिए करेंगे आंदोलन

Topics mentioned in this article