विज्ञापन

राजस्थान की होनहार बेटी ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई की मौत, परिवार ने सभी अंग किए डोनेट, कई लोगों को मिलेगी नई जिंदगी

Trainee Pilot Cheshtha Bishnoi: राजस्थान की होनहार बेटी ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई की मौत हो गई. उनकी मौत से परिवार सहित बिश्नोई समाज में शोक की लहर है.

राजस्थान की होनहार बेटी ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई की मौत, परिवार ने सभी अंग किए डोनेट, कई लोगों को मिलेगी नई जिंदगी
ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई की मौत से मातम.

Trainee Pilot Cheshtha Bishnoi: राजस्थान के जैसलमेर जिले की रहने वाली ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई की मौत हो गई. चेष्टा की मौत से परिवार सहित पूरे समाज में शोक का माहौल है. लेकिन इस शोकाकुल स्थिति में भी चेष्टा के परिजनों ने जो फैसला लिया, उसकी बड़ी तारीफ हो रही है. चेष्टा के परिजनों ने उसके सभी अंगों को डोनेट करने का फैसला लिया है. पुणे के एक अस्पताल में चेष्टा के सभी अंगों डोनेट किया गया. जिससे कई लोगों को नई जिंदगी मिलेगी.  चेष्टा की डेडबॉडी आज शाम तक पोखरण पहुंचेगी, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. चेष्टा का जन्म 5-12-2003 को हुआ था. ऐसे में मात्र 21 साल की उम्र में चेष्टा की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा है.

पोखरण के खेतोलाई गांव की रहने वाली थी चेष्टा बिश्नोई

चेष्टा पोखरण के खेतोलाई गांव की रहने वाली थी. उनके पिता ज्योतिप्रकाशी बिश्नोई पोखरण में गैंस एजेंसी चलाते है. चेष्टा को जानने वाले लोगों ने बताया कि वो बचपन से ही बेहद मेधावी थी. पढ़ाई-लिखाई में अव्वल होने के साथ-साथ परिवार और अपनी परंपरा से प्यार करती थी. चेष्टा अभी महाराष्ट्र के पुणे में पायलट की ट्रेनिंग ले रही थी. 

पोखरण विधायक ने भी जताया शोक

चेष्टा की मौत पर पोखरण के भाजपा विधायक  महंत प्रतापपुरी ने भी शोक व्यक्त किया है. महंत प्रतापपुरी ने लिखा- पोखरण विधानसभा के खेतोलाई गांव निवासी ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई पुत्री ज्योतिप्रकाश जी बिश्नोई का सड़क दुर्घटना में निधन होने का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान कर दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को संबल प्रदान करे. हरि ॐ!

पुणे में हुए हादसे में ब्रेन डेड हुई थी चेष्टा

चेष्टा महाराष्ट्र के पुणे में हुए एक भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. यह हादसा 9 दिसंबर को हुआ था. इस हादसे में चेष्टा को हेड इंजरी हुई थी, जिसके चलते चेष्टा का ब्रेन डेड हो गया था. 17 दिसंबर को सुबह चेष्टा की मौत हो गई. जिसके बाद चेष्टा मे पेरेंट्स ने ऑर्गन डोनेट करने का फैसला लिया था.

ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई की पुरानी तस्वीर.

ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई की पुरानी तस्वीर.

मौत के बाद पुणे में सभी ऑर्गन किए डोनेट

पुणे के चिकित्सालय में चेष्टा के विभिन्न ऑर्गन डोनेट किए गए. चेष्टा के अंगदान से कई लोगों को नया जीवन मिलेगा. चेष्टा के हृदय, यकृत, दोनों गुर्दे और अग्न्याशय का दान किया गया. अंगदान के पश्चात चेष्टा के पार्थिव देह को अस्पताल से सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. पोखरण के खेतोलाई गांव में आज शाम चेष्टा का अंतिम संस्कार होगा.

अपने घर में चेष्टा बिश्नोई.

अपने घर में चेष्टा बिश्नोई.

9 दिसंबर को पुणे में हुए हादसे में गई 3 लोगों की जान

मालूम हो कि 9 दिसंबर को पुणे के इंदापुर तहसील में बारामती से भिगवान जा रही एक कार हादसे की शिकार हो गई थी. इस कार में 4 लोग सवार थे. हादसे में दाशु शर्मा, आदित्य कानसे की मौत हो गई थी. जबकि चेष्टा बिश्नोई और मंगल सिंह बुरी तरह से घायल हो गए थे. यह हादसा ओवर स्पीड के कारण बताया गया था. अब इस हादसे में राजस्थान की होनहार बेटी चेष्टा की भी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें - RAS Priyanka Bishnoi Death: जोधपुर SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप, लोगों में गुस्सा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close