RAS Priyanka Bishnoi Death: बिश्नोई समाज की होनहार बेटी RAS अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की मौत की खबर सामने आते ही जोधपुर में माहौल गरमाने लगा है. बीकानेर की प्रियंका बिश्नोई जोधपुर में सहायक कलक्टर पद पर तैनात थी. बीते दिनों उनके इलाज में जोधपुर के वसुंधरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा था. कलक्टर ने निर्देश पर मामले की जांच चल रही है. जोधपुर में इलाज के दौरान ही प्रियंका की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद उनके परिजन उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद ले गए थे. जहां बुधवार रात उनकी मौत हो गई.
जोधपुर में इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप
आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई का बीते दिनों जोधपुर के निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ी थी. बाद में परिजन प्रियंका बिश्नोई को अहमदाबाद लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जोधपुर में इलाज के दौरान डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने जोधपुर के निजी चिकित्सालय के खिलाफ जांच करने के दिए निर्देश थे.
बहुत ही दुखद खबर....
— Kd Bishnoi (@KDbishnoi8629) September 18, 2024
बिश्नोई समाज के लिए बहुत ही दुखद खबर 😭
समाज ने आज एक लोकप्रिय ,होनहार बेटी श्रीमती प्रियंका बिश्नोई को खो दिया ।
समाज की प्रिय बेटी को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें।😭😭#SDM #priyankabishnoi #bishnoi pic.twitter.com/ul7JhYsHH3
ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया ज्यादा देने का आरोप
प्रियंका बिश्नोई के परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान प्रियंका को ज्यादा एनेस्थीसिया (बहोश करने वाली दवा) दे दी गई थी. जिसके बाद प्रियंका कोमा में चली गई थी. बाद में प्रियंका बिश्नोई ब्रेनडेड की शिकार हो गई थी. साथ ही उनके शरीर के काफी अंग काम करने बंद कर दिए थे.
बहुत ही दुखद खबर 😓
— Khema Suthar (@K_R_SUTHAR_0503) September 18, 2024
बिश्नोई समाज की होनहार बेटी एसडीएम प्रियंका बिश्नोई जोधपुर का हुआ निधन 😥
भगवान् दिवगंत आत्मा को शांति दे 🤲#PriyankaBishnoi pic.twitter.com/5BuBEJP8yL
बीकानेर की रहने वाली थी प्रियंका, पेट दर्द की शिकायत पर हुई भी भर्ती
उल्लेखनीय हो कि प्रियंका बिश्नोई मूल रूप से बीकानेर की रहने वाली थी. प्रियंका साल 2016 के बैच की RAS अधिकारी थी. वो वर्तमान में जोधपुर एसडीएम पद पर तैनात थी. बीते दिनों पेट दर्द की शिकायत पर वसुंधरा हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाया था. ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.
आज यह मीठी सुरीली आवाज और शब्द, शब्द ही रह गए...😭
— SARITA_BISHNOI (@SARITA_BISHNOI2) September 18, 2024
भगवान इनकी दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे...😭😭😭
बहन आपका motivational speech हमे और हमारी आने वाली पीढ़ी को motivate करता रहेगा...
पता नही ऐसी मीठी आवाज को किसकी नजर लग गई...
बिश्नोई समाज के लिए बहुत ही दुखद खबर 😭
।समाज… pic.twitter.com/MjRZ9XSEJe
जांच का समय समाप्त, रिपोर्ट का खुलासा नहीं
प्रियंका बिश्नोई के इलाज में लापरवाही को लेकर जोधपुर जिला कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को 3 दिन में जांच करने का आदेश दिया है. आज तीन दिन पूरे हो गए हालांकि रिपोर्ट क्या दी है इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन कम उम्र में बिश्नोई समाज की होनहार बेटी के निधन से प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ बिश्नोई समाज में गम के साथ-साथ गुस्से की लहर है.
यह भी पढ़ें - बोरवेल में चल रही 'नीरू की सांसें', अंदर कैमरा भेज पता किया बच्ची का मूवमेंट, बारिश से रेस्क्यू में दिक्कत