Jaisalmer News: राजस्थान की गोल्डन सिटी जैसलमेर में टूरिस्ट सीजन के दौरान बढ़ते ट्रैफिक प्रेशर और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत 26 नवंबर से सोनार दुर्ग रिंग रोड पर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक फोर-व्हीलर्स की एंट्री पूरी तरह बैन कर दी गई है. इस निर्देश को प्रदेश की तरफ से हाल ही में जारी किए गए है.
जैसलमेर में हर दिन 10 हजार से ज्यादा आती हैं गाड़ियां
कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया, जिसके बाद SDM सक्षम गोयल ने यह ऑर्डर जारी किया. डेटा के मुताबिक, शहर में हर दिन 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां आती हैं. ज्यादातर टूरिस्ट अपनी प्राइवेट गाड़ियों से सीधे सोनार दुर्ग पहुंचते हैं और रिंग रोड पर ही अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं. यहां हर दिन गाड़ियां पार्क होने की वजह से आने और जाने दोनों पर असर पड़ता है, और ट्रैफिक जाम की लंबी लाइनें लग जाती हैं.
पर्यटन सीजन में अनियंत्रित पार्किंग से बन जाती है जाम की स्थिति
निर्देश को लेकर आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा ने बताया कि पर्यटन सीजन में रिंग रोड पर वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग से लगातार जाम की स्थिति बन रही थी. कई बार एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं को भी रास्ता मिलने में असुविधा होती थी. ऐसे में यह फैसला लिया गया है. इसके तहत अब रिंग रोड पर किसी भी चार पहिया वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी. इस अवधि अगर कोई वाहन इस एरिया में खड़ा पाया गया तो पुलिस उसे मौके से उठाकर जब्त कर उसका चालान भी काटेगा.
7 घंटे रिंग रोड में गाड़ियों की रहेगी नो एंट्री
जिला प्रशासन का यह आदेश सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. इसके बाद पहले की तरह ही रिंग रोड में प्रवेश कर सकेंगे. इससे आम लोगों, पर्यटकों और स्थानीय व्यापारियों को राहत मिलेगी, साथ ही दुर्ग क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ भी नियंत्रित होगी. वहीं दुर्ग में रहने वाले परिवारों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पूर्व की भांति अखे प्रोल के अंदर ही जारी रहेगी. इन वाहनों के सत्यापन के बाद ही पुलिस के जरिए प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिससे नियमों का दुरुपयोग न हो और व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके.
सोनार दुर्ग रिंग रोड पार्किंग ठेका को बदल कर बनाया पार्किंग स्थल
इसके अलावा इस अवधि में इस एरिये में आने वाली गाड़ियों की पार्किंग के लिए जिला परिषद की ओर से संचालित सोनार दुर्ग रिंग रोड पार्किंग ठेका को पूरी तरह से नीरज बस स्टैंड में स्थानांतरित कर दिया गया है. जिससे यहां चार पहिया वाहन आसानी से पार्क किए जा सकेंगे. प्रशासन का दावा है कि इससे रिंग रोड पर जाम की पुरानी समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकेगा.
पार्किंग व्यवस्था में परेशानी के चलते लिया फैसला
बता दें कि जैसलमेर की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक पर्याप्त और व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था का अभाव है. पर्यटन सीजन में लाखों की संख्या में सैलानी गोल्डन सिटी आते हैं. संभावन है कि प्रशासन के इस आदेश के बाद, इस दौरान जैसलमेर आने वाले टूरिस्ट और लोकल गाड़ी मालिक अपनी गाड़ियां नीरज बस स्टैंड पर पार्क करेंगे.
यह भी पढ़ें: NDTV की खबर का असर, अजमेर के गंदे पानी में मिले हेपेटाइटिस-A बैक्टीरिया, जांच के लिए पहुंची टीमें