Jakham Dam: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, प्रदेश का सबसे ऊंचा जाखम बांध पूरी तरह हुआ लबालब 

बांध के ओवरफ्लो होते ही विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि लोग बांध की डाउनस्ट्रीम में न जाएं और सतर्क रहें. विभागीय अधिकारियों द्वारा यहां पर सतत निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाखम बांध पूरी तरह लबालब हुआ.

Rajasthan News: प्रदेश का सबसे ऊंचा 31 मीटर भराव क्षमता वाला प्रतापगढ़ जिले का जाखम बांध आज पूरी तरह से लबालब हो गया और 50 सेमी ओवरफ्लो चलने लगा. यहां पर निरंतर 6000 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. बांध के छलकने के बाद इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और ग्रामीणों ने इसे अच्छी बारिश का वरदान बताया.

जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सी. पी. मेघवाल ने बताया कि जिले में लगातार हुई बरसात के बाद जाखम बांध में पानी की निरंतर आवक हो रही थी. आज यह बांध लबालब भर गया और छलकने लगा. यहां पर 50 सेंटीमीटर की चादर चल रही है.

जाखम बांध से आसपास के 118 गांवों में सिंचाई होती है

मेघवाल ने बताया कि 31 मीटर ऊंचे 5015 एफएसटी भराव क्षमता वाले जाखम बांध से आसपास के 118 गांवों में सिंचाई होती है और प्रतापगढ़ शहर को पेयजल की आपूर्ति भी होती है. बांध के ओवरफ्लो होते ही विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि लोग बांध की डाउनस्ट्रीम में न जाएं और सतर्क रहें. विभागीय अधिकारियों द्वारा यहां पर सतत निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके.

यही भी पढ़ें- RPSC के पूर्व सदस्य को हाईकोर्ट से जमानत, चेयरमैन से पहले बेटे-बेटी को SI भर्ती का दिया था पेपर

Advertisement

Topics mentioned in this article