राजस्थान से उपराष्ट्रपति पद के लिए इस शख्स ने कराया नामांकन, बताया नोमिनेशन कराने का कारण

जलालुद्दीन जैसलमेर के रहने वाले हैं और उसने 11 अगस्त को अपना नामांकन करवाया है. इसके लिए उसने 15000 रुपये का शुल्क भी अदा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

India Vice President election: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद अब चुनाव आयोग उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव कराने जा रही है. इसके लिए नोमिनेशन की तारीख का ऐलान हुआ था. इसके तहत 7 अगस्त से नोमिनेशन यानी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस की ओर से अब तक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है. जबकि उपराष्ट्रपति पद के लिए राजस्थान में एक शख्स ने नामांकन करवाया है. जिसका नाम जलालुद्दीन है.

बताया जा रहा है कि जलालुद्दीन ने उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव लड़ने की इच्छा से अपना नामांकन करवाया है. जलालुद्दीन जैसलमेर के रहने वाले हैं और उसने 11 अगस्त को अपना नामांकन करवाया है. इसके लिए उसने 15000 रुपये का शुल्क भी अदा किया है.

लोकसभा से लेकर विधानसभा और वार्ड पंच में कराया था नामांकन

बताया जा रहा है कि जैसलमेर के रहने वाले जलालुद्दीन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करवाया है. इससे पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करा चुके हैं. जबकि वार्ड पंच के लिए भी उसने नामांकन कराया था. जलालुद्दीन ने साल 2013 में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कराया था. जबकि साल 2014 में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कराया था. हालांकि दोनों ही चुनाव में उसने अपना नामांकन वापस ले लिया था. जबकि साल 2009 में आसूतर बांधा पंचायत से वार्ड पंच का चुनाव लड़ चुका है.

जलालुद्दीन ने क्यों कराया नामांकन

जलालुद्दीन ने बताया कि वह जानते हैं कि उनका नामांकन रद्द हो जाएगा. लेकिन फिर भी उन्होंने नामांकन किया है. उन्हें चुनाव लड़ने का शौक है. इसलिए वे हर चुनाव में नामांकन करते हैं. फिलहाल वे हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय जयपुर में पढ़ रहे हैं. उन्होंने यहां छात्र संघ चुनाव में भी भाग लेने की कोशिश की थी. हालांकि उम्र ज्यादा होने के कारण नामांकन नहीं कर पाए थे.

Advertisement

उपराष्ट्रपति के चुनाव का शेड्यूल

नोमिनेशन की तारीख- 7 अगस्त

नोमिनेशन की आखिरी तारीख- 22 अगस्त

नाम वापस लेने की तारीख- 25 अगस्त

वोटिंग की तारीख- 9 सितंबर

वोटिंग की टाइमिंग- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक

नतीजे घोषित करने की तारीख- 9 सितंबर 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: साल 2018 से 2021 के बीच भर्ती शिक्षकों में 121 संदिग्ध, सबसे ज्यादा जालोर के शिक्षकों पर लटकी तलवार