Attack on Congress leader Govind Ram Meghwal in Jalore: जालोर शहर में रविवार रात को पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता गोविंदराम मेघवाल पर कुछ लोगों ने हमले का प्रयास किया. आरोप है कि वाहन में सवार लोगों ने उनकी कार रुकवाकर ड्राइवर के साथ मारपीट की. हमलावरों ने मेघवाल की सीट की ओर कांच तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान उनके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी पीटा गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. शहर के बीचोंबीच हुई इस वारदात ने जालोर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गहलोत ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में इस तरह की अराजक घटनाएं पहले नहीं होती थीं. उन्होंने कहा कि जब एक पूर्व मंत्री पर हमला हो सकता है तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेगा. गहलोत ने जालोर एसपी से बात कर पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की. गहलोत ने कहा कि पुलिस को यह पता लगाना चाहिए कि कहीं इस वारदात के पीछे कोई षड्यंत्र तो नहीं है.
माफियाओं का गढ़ बन चुका राजस्थान- जूली
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "माफियाओं का गढ़ बन चुके राजस्थान में अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में सांसद राजकुमार रोत को धमकी मिली थी, इससे पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तक को धमकियां मिल चुकी हैं."
नेता प्रतिपक्ष बोले- अमित शाह संज्ञान लें
जूली ने कहा कि यह घटनाएं साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून का इकबाल खत्म हो चुका है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि वे बढ़ते अपराधों और माफियाराज की स्थिति पर संज्ञान लें.
यह भी पढ़ेंः "कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं", मदन राठौड़ बोले-डोटासरा अनर्गल बयानबाजी करते हैं