Viral Video of a youth being beaten up in hospital: जालोर के भीनमाल में सरकारी हॉस्पिटल में एक युवक की भीड़ ने पिटाई कर दी. घटना के बाद युवती के परिजनों ने युवक पर आरोप लगाया है कि युवक लड़की को अश्लील कंटेट दिखा रहा था. आरोप है कि वह हॉस्पिटल परिसर में अश्लील हरकत कर रहा था, तभी परिजनों ने घेर लिया. देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई. इसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की. जानकारी के मुताबिक, युवक गुड़ामालानी निवासी बताया जा रहा है.
घटना का वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी युवक भीड़ से घिरा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, भीड़ में मौजूद लोग उससे बहस करते और मारपीट करते भी दिखे. घटना के चलते अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.
लोगों से समझाइश करने लगा युवक
आरोपी को लोगों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे. भीड़ से घिरा पाकर युवक सकते में आ गया और भीड़ से समझाइश करने लगा. जब दूर जाकर वह कुर्सी पर बैठा तो उसे वहां मौजूद व्यक्ति ने थप्पड़ भी मार दिया. वीडियो में एक युवक आरोपी के नशे में होने की बात कहता भी नजर आ रहा है. इसके बाद आरोपी कॉल लगाता भी नजर आया.
यह भी पढ़ेंः 'पेन लेने घर गया था, पीछे से स्कूल की बिल्डिंग ढह गई', चश्मदीद बच्चों ने बताई झालावाड़ हादसे की कहानी