Rajasthan News: राजस्थान के जालौर में एक ग्राम पंचायत में सड़क चौड़ा करने के लिए कई लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस थमाया गया है. नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत की ओर से 100 से अधिक लोगों को नोटिस दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद कई रसूखदारों ने तो कोर्ट से आदेश ले लिया है तो गरीब परिवार को बेघर होने का डर सता रहा है.
127 लोगों को थमाया नोटिस
जानकारी के मुताबिक, बागोड़ा उपखण्ड के धुंबड़िया ग्राम पंचायत में गौरव पथ चौड़ा करने के नाम पर करीब 127 लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें मुख्य मार्ग पर बनीं पक्की दुकानें, मकान, चबूतरे आदि निर्माण को अतिक्रमण मान कर चिन्हित किया गया है. ग्राम पंचायत के इस आदेश के बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया है.
दोनों तरफ करीब 9 फीट हटेगा अतिक्रमण
इस स्थिति में गांव में ग्रामीणों का भारी भी विरोध हो रहा है. यहां कोई नया निर्माण नहीं हो रहा है. जबकि पंचायत के मुताबिक वर्तमान 18 फीट का मार्ग निकल रहा है. ग्राम पंचायत इसे चौड़ा कर 45 फीट कर रही है. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ से करीब 9 फीट तक अतिक्रमण हटाया जायेगा. विरोध के चलते शनिवार को जिला कलेक्टर प्रदीप गवांडे ने धुंबड़िया में अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर जायजा लिया.
जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में बैठक की व अतिक्रमण हटाने की कार्य स्थिति के बारे में बारीकी से जानकारी ली. कलेक्टर ने विकास अधिकारी समेत पांच सदस्य कमेटी का गठन कर दोबारा सर्वे करवाकर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए. अधिकारियों का कहना है कि धुंबड़िया में जो सड़क के परिधि में है, उन्हें तोड़ने की कार्रवाई होगी, जिसके पास स्टे आदेश है. उनके साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी व पट्टों की जाँच करने के लिए 5 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है.
यह भी पढे़ं- बाड़मेर में डॉक्टर के साथ SDM की अभद्रता पर राजस्थान में बवाल, विधानसभा में उठा मुद्दा; डॉक्टरों ने ठप किया काम